Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dhadak 2 Box Office Collection: दूसरे दिन की कमाई ने बढ़ाई मेकर्स की चिंता, 60 करोड़ के बजट के सामने कलेक्शन पड़ा फीका

02:11 PM Aug 02, 2025 IST | Arpita Singh
Dhadak 2 Box Office Collection

Dhadak 2 Box Office Collection: बॉलीवुड की नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक तो दे दी है, लेकिन दर्शकों का प्यार इस फिल्म को फिलहाल कम ही मिला है। 1 अगस्त को रिलीज हुई सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सबको निराश किया है।

Advertisement
Dhadak 2 Box Office Collection

पहले और दूसरे दिन की कमाई

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धड़क 2’ ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर लगभग 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन की रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली रही। शुक्रवार यानी रिलीज के दूसरे दिन, फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखी गई और यह सिर्फ 0.35 करोड़ रुपये पर सिमट गई। इस तरह दो दिनों का कुल कलेक्शन सिर्फ 3.7 करोड़ रुपये हो पाया है।

जबकि फिल्म का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में इतनी धीमी शुरुआत ने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।

Dhadak 2 Box Office Collection

फिल्म की कहानी

‘धड़क 2’ की कहानी एक लॉ स्टूडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी क्लासमेट से प्यार कर बैठता है। लेकिन यह प्रेम कहानी जातिवाद और सामाजिक भेदभाव की दीवार से टकरा जाती है। यह फिल्म तमिल सुपरहिट ‘परियेरुम पेरुमल’ की हिंदी रीमेक है और इसमें सामाजिक कुरीतियों, प्रेम और प्रतिरोध को मजबूती से दिखाने की कोशिश की गई है।

शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Dhadak 2 Box Office Collection

स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है। दोनों की एक्टिंग की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले और धीमी कहानी फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लगा रही है। दर्शकों का कहना है कि विषय गंभीर जरूर है लेकिन प्रस्तुति में उतनी पकड़ नहीं बन पाई, जितनी बननी चाहिए थी।

Dhadak 2 Box Office Collection

Dhadak 2 Box Office Collection

Dhadak 2 Box Office Collection: ‘धड़क 2’ का सीधा मुकाबला दो बड़ी फिल्मों से हो रहा है – एक तो अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’, और दूसरी हालिया हिट ‘सैयारा’।

जहां ‘सन ऑफ सरदार 2’ ओपनिंग डे से ही शानदार परफॉर्म कर रही है और दर्शकों को थियेटर तक खींच रही है, वहीं ‘सैयारा’ ने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इन दोनों फिल्मों की वजह से ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में उतना स्पेस नहीं मिल पा रहा, और दर्शकों का ध्यान भी बंट गया है।

Dhadak 2 Box Office Collection

क्या है आगे का रास्ता?

अब सवाल यह है कि क्या वीकेंड पर फिल्म कोई चमत्कार दिखा पाएगी? शनिवार और रविवार को दर्शकों की संख्या में कुछ इजाफा जरूर हो सकता है, लेकिन अब फिल्म को माउथ पब्लिसिटी पर ही ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा।

अगर फिल्म आने वाले दो दिनों में 10 करोड़ तक भी पहुंचती है तो उसे लंबी रेस के लिए टिका पाएगी, वरना इतनी बड़ी स्टारकास्ट और मजबूत प्रोडक्शन हाउस होने के बावजूद यह फिल्म फ्लॉप की कतार में खड़ी हो सकती है।

Dhadak 2 Box Office Collection

क्या सीक्वल होना काफी है?

Dhadak 2 दरअसल 2018 में आई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ का अगला हिस्सा है। लेकिन ये फिल्म अपनी पिछली कड़ी की तरह दिलों में छाप छोड़ने में नाकामयाब होती नजर आ रही है।

‘धड़क’ ने अपनी मासूमियत, म्यूजिक और प्रेम कहानी से दर्शकों का दिल जीता था। लेकिन ‘धड़क 2’ में वो भावनात्मक जुड़ाव और सस्पेंस कम नजर आ रहा है।

Dhadak 2 Box Office Collection

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिलेजुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे “सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म” बताया है, वहीं कई यूजर्स ने फिल्म की धीमी गति और कमज़ोर स्क्रिप्ट की आलोचना की है।

Also Read: National Film Awards 2025: Shahrukh Khan से Rani Mukherji तक, जाने किसको मिला कौनसा अवॉर्ड?

Advertisement
Next Article