Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dhadak 2 OTT Release: सिनेमा से बाद अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार Dhadak 2, जाने- कब और कहाँ स्ट्रीम होगी फिल्म

01:46 PM Sep 22, 2025 IST | Anjali Dahiya
Dhadak 2 OTT Release

Dhadak 2 OTT Release: मच अवेटेड रोमांस फिल्म धड़क 2, इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में अपनी सफल प्रस्तुति के बाद, आखिरकार 26 सितंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। यह फिल्म, जो बहुचर्चित तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का रीमेक और 2018 की हिट फिल्म धड़क का आध्यात्मिक सीक्वल है, शाज़िया इकबाल द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Dhadak 2 OTT Release

जाने- कब और कहाँ स्ट्रीम होगी फिल्म

Advertisement
Dhadak 2 OTT Release

ओटीटी प्ले के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' अपकमिंग वीक में ओटीटी पर आ रही है। रोमांटिक फिल्म को आप 26 सितंबर से डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर पाएंगे। 'धड़क 2' को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है जो साल 2018 की धड़क का सीक्वल है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आए हैं। 'धड़क 2' में जाकिर हुसैन, सौरभ सचदेवा, दीक्षा जोशी, विपिन शर्मा और साद बिलग्रामी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।

Dhadak 2 की कहानी

Dhadak 2 OTT Release

धड़क 2 समकालीन भारत की जाति व्यवस्था की चिन्ताजनक सच्चाइयों को उजागर करती है। चतुर्वेदी ने कानून के छात्र नीलेश अहिरवार की भूमिका निभाई है, जिसकी उच्च जाति की सहपाठी डिमरी, विधि भारद्वाज की भूमिका निभा रही है। उनका प्रेम गहरा होता जाता है, लेकिन उन्हें विधि के परिवार से कड़ा प्रतिरोध झेलना पड़ता है, जो जातिगत पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हैं। फिल्म में, हम देखते हैं कि विधि अपने पूर्वाग्रहों पर विजय पाती है और नीलेश की मूक सहयोगी बन जाती है, जबकि वह शारीरिक शोषण, अपमान और सामाजिक बहिष्कार को सहता रहता है।

Dhadak 2 के कलाकार

Dhadak 2 OTT Release

फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी के अलावा साद बिलग्रामी, मंजिरी पुपाला, अनुभा फतेहपुरिया, विपिन शर्मा और दीक्षा जोशी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, फिल्म 'धड़क 2' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने भारत में 22.45 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'धड़क 2' ने 31.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

 

Also Read: Uttar Kumar Film: Uttar Kumar की वो फिल्में, जिनसे एक्टर बने हरियाणवी सिनेमा के धाकड़ छोरे, जानिए उनकी पूरी कहानी

Advertisement
Next Article