Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dhadak 2 Trailer Review : जात, प्यार और बगावत…Siddhant -Tripti की कहानी मचाएगी बवाल

11:14 AM Jul 13, 2025 IST | Arpita Singh

बॉलीवुड में जब भी दिल को छू जाने वाली लव स्टोरीज़ की बात होती है, तो करण जौहर की फिल्मों का जिक्र जरूर होता है। 2017 में आई फिल्म धड़क ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की मासूम सी लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब सराहा। अब उसी फिल्म का सीक्वल ‘धड़क 2’ बनकर तैयार है और इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।

इस बार कहानी नई है, चेहरे नए हैं, लेकिन जज्बात वही हैं—प्यार, समाज की बंदिशें और एक दूसरे के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने की कहानी। फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी, और डायरेक्शन की कमान संभाली है शाजिया इकबाल ने।

Advertisement

दिल को झकझोर देने वाला धड़क 2 का ट्रेलर

11 जुलाई को रिलीज हुए ‘धड़क 2’ के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। करीब 3 मिनट 4 सेकंड के इस ट्रेलर में एक ऐसी कहानी दिखाई गई है, जो आज के समाज की कड़वी सच्चाई से टकराती है। ट्रेलर की शुरुआत होती है कॉलेज क्लासरूम से, जहां नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) के बीच एक तीखा लेकिन गहरा संवाद होता है—“मुझसे प्यार करती हो तो मुझसे दूर रहो”।

इसके बाद ट्रेलर में नीलेश की ज़िंदगी के संघर्ष को दिखाया गया है—एक गरीब लड़का, जो अपनी जाति की वजह से कॉलेज में तिरस्कार झेलता है। दूसरी ओर विधि एक हाई-क्लास फैमिली की लड़की है, जो इन सब भेदभाव को नजरअंदाज करते हुए नीलेश से सच्चा प्यार करती है। इस प्यार की कीमत उन्हें समाज, परिवार और दोस्तों के विरोध से चुकानी पड़ती है।

ट्रेलर में दिखी समाज की हकीकत

‘धड़क 2’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बनकर सामने आ रही है। ट्रेलर में साफ दिखता है कि फिल्म जातिवाद, क्लास डिवाइड और सामाजिक असमानताओं पर चोट करती है। आज के दौर में जब लोग सोशल मीडिया पर बराबरी की बातें करते हैं, तब भी असल जिंदगी में जाति और वर्ग का भेदभाव ज़िंदा है। फिल्म इसी विषय को बेहद संवेदनशील तरीके से दर्शकों के सामने लाती है।

दमदार डायलॉग्स और इमोशन्स से भरा है ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर अपने डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूज़िक की वजह से और भी ज्यादा असरदार बन गया है। “प्यार में सिर्फ हां या ना होता है, जात नहीं होती”—जैसे संवाद सीधे दिल को छू जाते हैं। ट्रेलर का हर फ्रेम इमोशन्स से भरा है, और दर्शक शुरुआत से लेकर अंत तक कहानी में डूब जाते हैं।

फिल्म में लीड एक्टर्स के साथ-साथ सौरभ सचदेवा, आशिष चौधरी, विपिन शर्मा और दीक्षा जोशी जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आने वाले हैं। खासतौर पर एनिमल फेम सौरभ सचदेवा का एक सीन ट्रेलर में दिखाया गया है, जो काफी इम्पैक्टफुल लग रहा है।

फिल्म की रिलीज डेट और मेकर्स

‘धड़क 2’ को प्रोड्यूस किया है करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन, ज़ी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर को करण जौहर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा—“दो दुनिया एक होने के लिए आपस में टकरा रही हैं, धड़क 2 का ट्रेलर आ गया है।”

सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी में नयापन

इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी लीड जोड़ी—सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी। जहां सिद्धांत को हमने गली बॉय और फोन भूत जैसी फिल्मों में देखा है, वहीं तृप्ति ने कला और एनिमल में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया है। इन दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर काफी फ्रेश और रियल लग रही है। उनका इमोशनल कनेक्शन और एक्सप्रेशन्स दर्शकों को बांधे रखते हैं।

धड़क 2: एक नई पीढ़ी की कहानी

अगर पहली ‘धड़क’ एक मासूम सी लव स्टोरी थी, तो ‘धड़क 2’ एक मैच्योर और ग्राउंडेड लव स्टोरी लग रही है, जो आज के सामाजिक माहौल से जुड़ती है। यह फिल्म उस नई पीढ़ी की कहानी कहती है, जो प्यार को सिर्फ भावना नहीं, बल्कि एक अधिकार मानती है—जिसे जात-पात, अमीरी-गरीबी या पारिवारिक बंदिशों से रोका नहीं जा सकता।

‘धड़क 2’ का ट्रेलर उम्मीद से ज्यादा दमदार निकला है। ट्रेलर देखकर साफ लगता है कि फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि समाज में मौजूद कड़वे सच को सामने लाने की कोशिश है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी, दमदार स्क्रिप्ट और बेहतरीन डायरेक्शन मिलकर इस फिल्म को एक खास अनुभव बनाने जा रहे हैं।

Advertisement
Next Article