Dhaka Plane Crash: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, RML और सफदरजंग के डॉक्टर जांएगे बांग्लादेश
Dhaka Plane Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक F7 BGI ट्रेनर विमान 21 जुलाई दोपहर करीब 1:30 बजे राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में इमारत से टकराकर क्रैश हो गया था। एयरफोर्स का यह विमान दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान हादसे में अब तक 32 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई लोग आग की लपटों में झुलस गए है। घायलों का उपचार कराने के लिए अब भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। बता दें कि बर्न विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम घायलों का उपचार करने के लिए ढाका जाएंगे।
किन अस्पतालों की टीम जाएगी ढाका ?
Dhaka Plane Crash होने के बाद चारों तरफ आग की लपटें और धुंए का गुबार उठ गया था। इस भयावह हादस में 32 लोगों की मौत में 25 बच्चों की झुलस की मौत हो गई। घायलों के उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग हॉस्पिटल से दो डॉक्टर और नर्स की टीम ढाका जाएंगे साथ ही मेडिकल उपकरण की खेप भी भारत से भेजी जाएगी।
कौन था एयरक्राफ्ट का पायलट
F7 BGI विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम उड़ा रहे थे और वह बांग्लादेश की एयरफोर्स में 35वीं स्क्वाड्रन में शामिल थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दौरान 100 घंटे की उड़ान भरी थी और सफलता पूर्वक पूरी की थी। ट्रेनिंग में 60 घंटे की फ्लाइट का अनुभव प्राप्त करने के बाद 35वीं स्क्वाड्रन में जुड़े लेकिन F7 BGI की उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया था।
PM मोदी ने जताया था दुख
बांग्लादेश में विमान हादसे के बाद PM मोदी ने शोक जताया था और हरसंभव मदद की घोषणा की थी। PM मोदी ने कहा की भारत इस दुखद समय में बांग्लादेश के साथ है और हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
ALSO READ: F 7 BGI Crash Update: PM मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा, जानें कौन थे एयरक्राफ्ट के पायलट