W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खनन माफिया को संरक्षण देने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें धामी : कांग्रेस

विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को अवैध खनन का मुद्दा उठाया और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने खनन माफिया को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा।

12:51 AM Dec 12, 2021 IST | Shera Rajput

विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को अवैध खनन का मुद्दा उठाया और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने खनन माफिया को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा।

खनन माफिया को संरक्षण देने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें धामी   कांग्रेस
विपक्षी दल कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शनिवार को अवैध खनन का मुद्दा उठाया और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने खनन माफिया को कथित तौर पर संरक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा मांगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट ने बागेश्वर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आठ दिसंबर को पत्र लिखकर उनसे अवैध खनन के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए तीन वाहनों के खिलाफ जारी चालान रद्द करने को कहा था।
बिष्ट ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के एक मौखिक आदेश का हवाला देते हुए चालान रद्द करने को कहा था।
सदन में विपक्ष द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंदवर्धन ने शनिवार को एक आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत विशेष कार्य अधिकारी, पीआरओ, संयोजकों और मुख्य संयोजकों को प्रशासनिक आदेश जारी करने के लिए आधिकारिक लेटरहेड का इस्तेमाल न करने को कहा।
सिंह ने कहा कि यह पत्र साबित करता है कि मुख्यमंत्री कार्यालय खनन माफिया को संरक्षण दे रहा है और उन्होंने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×