For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ आरोपों के आधार पर धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जा सकता : एनसीपी

धनंजय मुंडे को पार्टी का समर्थन, इस्तीफे की मांग खारिज

03:20 AM Feb 14, 2025 IST | IANS

धनंजय मुंडे को पार्टी का समर्थन, इस्तीफे की मांग खारिज

सिर्फ आरोपों के आधार पर धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जा सकता   एनसीपी

बीड सरपंच की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एवं एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष द्वारा मुंडे के इस्तीफे की मांग के बीच उन्हें पार्टी कोर कमेटी टीम में शामिल कर संकेत दिया गया है कि पार्टी उनके साथ है। शुक्रवार को एनसीपी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि सिर्फ आरोपों के आधार पर धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जा सकता। आनंद परांजपे ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले पर पार्टी की भूमिका शुरू से यही रही है कि उनके परिवार को न्याय मिले। दोषी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन जब तीन स्तरीय जांच चल रही है, सीआईडी, एसआईटी और न्यायालय इसकी जांच कर रही है, जब तक इन तीनों का निष्कर्ष नहीं आता, तब तक सिर्फ आरोपों के आधार पर मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। इस मुद्दे पर यह हमारी स्पष्ट भूमिका है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का भी यही मत है।

मंत्री धनंजय मुंडे को पार्टी संगठन के कोर कमेटी में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में संगठनात्मक तौर पर पार्टी को किस तरीके से मजबूत बनाया जाए, पार्टी कैडर को कैसे मजबूत किया जाए, सरकारी योजना को राज्य के अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इन सभी कामों के लिए पार्टी ने सात सदस्यों की कोर कमेटी गठित की है। इस कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल और हसन मुशरिफ शामिल हैं।

संसद सत्र से पहले ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक नहीं होने पर एनसीपी प्रवक्ता ने कहा, “विधानसभा चुनाव के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन, और महाराष्ट्र में खास तौर पर महा विकास आघाड़ी, बिखरती हुई दिखाई दे रही है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शरद पवार की तरफ से पुरस्कार दिए जाने के बाद से शिवसेना (यूबीटी) का संबंध बिगड़ रहा है, पूरा महाराष्ट्र इसको देख रहा है। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी में और बिखराव देखने मिलेगा।”

‘न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक’ पर आरबीआई के शिकंजा कसने पर परांजपे ने कहा, “इस संबंध में हमारी पार्टी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलेगी। जिस प्रकार से आरबीआई ने बैंक पर प्रतिबंध लगाया है, उससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। उस बैंक में कई लोगों के अकाउंट और एफडी हैं। बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। ऐसे में अगर आरबीआई चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाता, तो ज्यादा बेहतर होता।” महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर परांजपे ने कहा, “कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है, उन्होंने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। मैं हर्षवर्धन सपकाल को बधाई देता हूं।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×