Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Yuzendra Chahal के इंटरव्यू के बाद Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर दिया करारा जवाब!

10:23 AM Aug 05, 2025 IST | Yashika Jandwani

Dhanashree verma net worth: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzendra Chahal) और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक को अब चार महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। दोनों ने 20 मार्च 2025 को आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में व्यस्त हो गए थे, लेकिन हाल ही में युजवेंद्र चहल द्वारा दिए गए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। इस बातचीत में चहल ने अपने तलाक पर खुलकर बात की थी। अब पहली बार धनश्री वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है और एक पोस्ट के जरिए युजवेंद्र को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

धनश्री वर्मा ने क्या कहा

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दुबई ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसमें वो बेहद खुश नज़र आईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "दुबई में एक बार फिर, मानो ज़िंदगी भर का साथ...🤍 यहां पले-बढ़े होने से मुझे कई अनमोल यादें मिलीं और यह देखना कि शहर कितना विकसित हुआ है, अवास्तविक और दिल को छू लेने वाला था।"

उन्होंने आगे लिखा, "इस खूबसूरत हिंदू मंदिर के दर्शन करना मेरे लिए बेहद खास था, खूबसूरत हिंदू मंदिर के दर्शन करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था—शांत, शक्तिशाली, और यह याद दिलाता है कि यह शहर संस्कृति और समुदाय को अपनाने में कितनी दूर तक पहुंच गया है। अपने जड़ों से दोबारा जुड़ाव और इस सफर के लिए आभारी हूं।"

"मैं कोई ड्रामा नहीं..."

धनश्री की इस पोस्ट को कई लोग युजवेंद्र चहल (Yuzendra Chahal) के हालिया बयान से जोड़ रहे हैं। चहल ने कुछ दिन पहले राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने तलाक को लेकर कहा था, "मैं कोई ड्रामा नहीं करना चाहता था। मुझे सिर्फ एक मैसेज देना था और मैंने वो दे दिया। कई बार ऐसा होता है कि दो लोगों की सोच मेल नहीं खाती। हमारे बीच लगातार झगड़े होने लगे थे और मैं क्रिकेट में व्यस्त रहता था। जब रोज़-रोज़ बहस होने लगे तो इंसान कहता है – छोड़ो यार।"

Advertisement

इस इंटरव्यू में चहल ने 'Be Your Sugar Daddy' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर भी सोशल मीडिया यूज़र्स की नज़र गई और कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। वहीं अब धनश्री वर्मा का ये पोस्ट युजवेंद्र चहल के पॉडकास्ट के बाद सामने आया है, जिसे सीधे तौर पर धनश्री वर्मा का जवाब माना जा रहा है।

Dhanashree verma net worth

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) तलाक से पहले एक डेंटिस्ट थीं, लेकिन उन्होंने मेडिकल करियर छोड़कर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। वह एक कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनके पास अपनी खुद की डांस अकादमी 'धनश्री वर्मा कंपनी' है। उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ जैसे रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। सिर्फ डांस ही नहीं, अब धनश्री फिल्मों में भी कदम रख चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एक तेलुगु डांस-बेस्ड फिल्म 'आकाशम दाटी वास्तव' से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और ब्रांड एंडोर्समेंट से वह अच्छी खासी कमाई करती हैं।

क्या Dhanashree बिग बॉस में आएंगी नज़र

एक अनुमान के अनुसार, धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की कुल नेटवर्थ करीब 24 करोड़ रुपये बताई जाती है। इतना ही नहीं, इंडस्ट्री में चर्चा है कि धनश्री वर्मा और चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब देखना ये होगा कि धनश्री या आरजे महवश में से कोई बिग बॉस में नज़र आता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Hansika Motwani और Hunar Hali की शादी में आई दरार, एक जल्द कर सकती हैं Bigg Boss के घर में एंट्री !

Advertisement
Next Article