Dhanashree Verma ने तोड़ी चुप्पी, Yuzvendra Chahal संग रिश्ते और ट्रोल्स पर दिया करारा जवाब
Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद उनकी पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। तब से सोशल मीडिया पर धनश्री को लगातार “गोल्ड डिगर” कहकर ट्रोल किया जा रहा है। इन सबके बीच धनश्री इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने अपनी शादी और तलाक पर पहली बार खुलकर बात की। पति की इज्जत को हमेशा प्राथमिकता दी।
वो मेरे पति थे और मैंने
शो के एक टास्क के दौरान धनश्री ने इशारों में चहल और ट्रोलर्स पर जवाब देते हुए कहा, जब आप शादीशुदा होते हो, तो अपने पार्टनर की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी भी होती है। अगर मैं चाहती तो उन्हें बेइज्जत कर सकती थी। यह मत समझना कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। लेकिन वो मेरे पति थे और मैंने शादी के दौरान भी उनका सम्मान किया और आज भी करती हूं।
ट्रोल्स को दिया मजेदार जवाब
शो के एक अन्य प्रोमो में उनके को-एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजाक करते हुए कहा, गोल्ड मुझ पर सिल्वर और डायमंड से ज्यादा सूट करता है। इस पर धनश्री ने मुस्कुराते हुए चुटकी ली। ये लाइन मैं नहीं बोल सकती, वरना आगे मुझे मिलने वाला सच्चा प्यार भी नहीं मिलेगा। उनके इस हल्के-फुल्के अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया और इसे ट्रोल्स के लिए एक स्मार्ट जवाब माना। बता दें धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की सगाई अगस्त 2020 में हुई थी। इसके कुछ ही महीनों बाद दिसंबर 2020 में दोनों ने गुरुग्राम में शादी कर ली। शादी के करीब पाँच साल बाद, फरवरी 2025 में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया।
Also Read: Asia Cup 2025: Afghanistan VS Hong Kong से होगा आगाज़, पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानिए