झारखंड में जहरीली गैस रिसने से 2 महिलाओं की मौत, 20 बीमार,घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग
Dhanbad Gas Leak: झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह में एक बंद कोयला खदान में लगी भूमिगत आग से पिछले दो दिनों से रिस रही जहरीली गैस की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और लगभग 20 लोग बीमार हो गए। गैस रिसाव से राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी और धनबाद के आसपास के इलाकों में रहने वाले लगभग 10,000 निवासी प्रभावित हुए हैं।
Dhanbad Gas Leak
हालात बिगड़ने पर कई परिवार अपने घर छोड़कर चले गए, वहीं भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने बार-बार सार्वजनिक घोषणाएँ करके निवासियों से घर खाली करने का आग्रह किया। कंपनी ने विस्थापित परिवारों के लिए दो जगहों पर अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए हैं।
Gas leak in Jharkhand
केंदुआडीह में चिल्ड्रन पार्क के पास एक बंद पड़ी खदान से बुधवार को रिसाव शुरू हुआ। निवासियों ने आँखों में जलन, साँस लेने में तकलीफ और अन्य लक्षणों की शिकायत की, जिसके कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रशासन ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया है और कहा है कि जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। अधिकारियों को संदेह है कि भूमिगत कोयला खदान से कार्बन मोनोऑक्साइड या कोई अन्य जहरीली गैस इन मौतों का कारण हो सकती है, लेकिन सटीक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी।
Jharkhand News Today
अब यह तनाव उस समय बढ़ गया जब स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने धनबाद-रांची मुख्य मार्ग जाम कर दिया, टायर जलाए और जिला प्रशासन व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं बसाया जाता और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे नाकाबंदी जारी रखेंगे।
Gas leak Reason
बीसीसीएल के परियोजना अधिकारी लखन लाल बरनवाल ने कहा कि गैस दबाव में खदान में फंसी हुई थी, जो लगभग 15 वर्षों से बंद थी, और अब दरारों के माध्यम से बाहर निकल रही है, जिससे अनुमानतः 400 फुट का दायरा प्रभावित हो रहा है। पुटकी-बलिहाटी कोलियरी क्षेत्र के महाप्रबंधक जीसी साहा ने बताया कि इस इलाके को पहले ही अग्नि प्रभावित घोषित कर दिया गया है और स्थायी समाधान के लिए पूरी तरह से खाली कराना होगा। उन्होंने बताया कि निवासियों का सुरक्षित पुनर्वास कार्य अभी चल रहा है।
ALSO READ: कोयला तस्करी पर ED का ताबड़तोड़ एक्शन, झारखंड में LB सिंह पर और बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी