Dhanshree Verma Dubai Trip: तलाक के बाद नई जिंदगी की शुरुआत करती दिखीं युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ
Dhanshree Verma Dubai Trip: डांसर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका दुबई ट्रिप और वहां से शेयर की गई उनकी कुछ खास तस्वीरें। यह पोस्ट खास इसलिए बन गई क्योंकि ये युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के बाद उनकी पहली भावनात्मक झलक है।

Dhanshree Verma Dubai Trip
धनश्री ने दुबई की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक मंदिर में खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा –
“दुबई आकर ऐसा लगा जैसे बचपन की यादें फिर से ताजा हो गईं। यहां के इस सुंदर मंदिर में आकर बहुत शांति मिली। अपने आप को फिर से जोड़ने का वक्त है। अपने जीवन के इस सफर और सीख के लिए मैं आभारी हूं।” इस बात से साफ है कि धनश्री इस समय अपने जीवन में शांति और सुकून तलाश रही हैं।

तलाक की खबरों के बाद पहली पोस्ट
पिछले कुछ हफ्तों से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था। चहल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनका रिश्ता टूटा और वो इस दौरान क्या महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तलाक की आखिरी सुनवाई पर उन्होंने एक टीशर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था –“Be Your Own Sugar Daddy”,
इस बयान के बाद सबकी नजरें धनश्री पर थीं कि वो क्या कहेंगी। लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की बहस या सफाई नहीं दी। इसके बजाय, उन्होंने शांति और पॉजिटिविटी की ओर इशारा किया।

मंदिर में जाकर मिली राहत
धनश्री की दुबई ट्रिप सिर्फ घूमने के लिए नहीं थी, बल्कि ये एक आत्मिक यात्रा थी। उन्होंने बताया कि मंदिर में जाकर उन्हें बहुत शांति और ताकत मिली। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने अतीत को अपनाकर आगे बढ़ रही हैं।
ये बात दिखाती है कि वह अब अपने जीवन में नए अध्याय की शुरुआत करना चाहती हैं और जो हुआ उसे पीछे छोड़ चुकी हैं।

फैंस का मिला साथ
धनश्री की इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट्स किए। किसी ने लिखा –
“तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो”,
तो किसी ने कहा –
“तलाक के बाद भी इतनी शांति से जवाब देना बहुत बड़ी बात है”।
कुछ लोगों ने ये भी पूछा कि क्या वह अब ठीक हैं?
ये कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि लोग उनके साथ हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

चहल ने क्या कहा था?
चहल ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि जब रिश्ता खत्म हुआ, तो उन्हें बहुत दुख हुआ लेकिन अब उन्होंने सीख ली है कि खुद की कीमत समझनी चाहिए। टीशर्ट पहनने के पीछे का मतलब भी यही था कि अब वो किसी के भरोसे नहीं, खुद के लिए जी रहे हैं।

नई शुरुआत की ओर बढ़ती धनश्री
अब जब उन्होंने सोशल मीडिया पर यह शांति भरी पोस्ट की है, तो यह साफ है कि वह अपने जीवन को एक नई दिशा दे रही हैं। मंदिर जाना, बचपन की यादें ताजा करना और अपने मन की बात कहना – यह सब उनकी हीलिंग का हिस्सा है। धनश्री ने अपने अंदाज़ में बता दिया कि वह अब ठीक हैं और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
धनश्री वर्मा की दुबई यात्रा सिर्फ घूमने की नहीं, बल्कि अपने मन को शांत करने और खुद से जुड़ने की कोशिश थी। उन्होंने किसी को दोष दिए बिना, बहुत प्यार और पॉजिटिव सोच के साथ जवाब दिया। उनकी यह पोस्ट आज के वक्त की सबसे खूबसूरत बात है – जब कोई महिला दर्द में भी मुस्कुरा कर कहती है -“मैं ठीक हूं।”
Also Read: Farhan Akhtar 120 Bahadur: 120 बहादुर ऐसी कहानी जिसने छुड़ा दिए दुश्मनों के छक्के