Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dhanush और Rashmika Mandanna स्टारर फिल्म Kuberaa, जानें कब और कहा होगी OTT पर रिलीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ के ओटीटी राइट्स

02:43 AM Jun 21, 2025 IST | Yashika Jandwani

अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ के ओटीटी राइट्स

धनुष की मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ शानदार ओपनिंग करते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन दर्ज किया है। फिल्म को थिएटर में शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि ‘कुबेर’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं।

साउथ सुपरस्टार धनुष की मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘कुबेर’ ने आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन दर्ज किया है। फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए धनुष ने लगभग दो साल बाद तेलुगु सिनेमा में वापसी की है और उनकी यह वापसी काफी धमाकेदार रही है।

पहले दिन की कमाई

‘कुबेर’ ने रिलीज के पहले ही दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी मुंबई के धारावी इलाके से शुरू होती है, जहां एक आम व्यक्ति धीरे-धीरे माफिया की दुनिया में कदम रखता है और फिर कैसे वह इस अंडरवर्ल्ड का बड़ा नाम बन जाता है, यही फिल्म की मुख्य कहानी है। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Advertisement

कब होगी ओटीटी पर रिलीज

फिल्म को थिएटर में शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद अब फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि ‘कुबेर’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म जुलाई के तीसरे हफ्ते में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। खास बात यह है कि ओटीटी राइट्स की डील 50 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है। इस खबर से उन दर्शकों को बड़ी राहत मिली है जो सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए।

कब तक शेरा के साथ…Salman Khan की शादी को लेकर ये क्या बोल गए Krushna Abhishek

फैंस ने की जमकर तारीफ

फिल्म में धनुष के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, दिलीप ताहिल और जिम सरभ जैसे कलाकारों की दमदार मौजूदगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि धनुष का अभिनय इस बार उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिला सकता है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, शानदार ड्रामा और गहरी भावनाओं का मिश्रण दर्शकों को खूब भा रहा है। वहीं रश्मिका मंदाना और नागार्जुन अक्किनेनी की एक्टिंग को भी खूब सराहना मिल रही है।

फैमिली एंटरटेनमेंट बनी ‘कुबेर’

‘कुबेर’ सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशनल टच और सामाजिक संदेश भी है। यही वजह है कि दर्शक इसे फैमिली के साथ देखने के लिए भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब जबकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, ऐसे में जिन लोगों ने फिल्म थिएटर में नहीं देखी, वे अगले महीने इसे अपने घर पर आराम से देख सकेंगे। धनुष की यह फिल्म यकीनन इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है।

Advertisement
Next Article