टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धनुष ने किया 'द ग्रे मैन' के सीक्वल का ऐलान, अपने पुराने एक्शन अवतार में दिखेंगे सुपरस्टार

द ग्रे मैन रिलीज होने के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि इसका सीक्वल जल्द ही आएगा। हुआ भी ऐसा ही फिल्म के एक्टर धनुष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो द ग्रे मैन 2 में लोन वुल्फ के किरदार निभाएंगे।

12:59 PM Aug 07, 2022 IST | Desk Team

द ग्रे मैन रिलीज होने के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि इसका सीक्वल जल्द ही आएगा। हुआ भी ऐसा ही फिल्म के एक्टर धनुष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो द ग्रे मैन 2 में लोन वुल्फ के किरदार निभाएंगे।

हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैनसे को दर्शकों ने खूब पसंद किया। रूसो ब्रदर्स
के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ना केवल यूएस बल्कि भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
भारतीय दर्शकों को ये फिल्म इसलिए भी खास थी क्योंकि इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार
धनुष ने अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की है।

Advertisement

द ग्रे मैन सुपरस्टार धनुष की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। प्रंशसक भी
फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे थे ऐसे में सुपरस्टार धनुष ने खुद अब
द ग्रे मैन के सीक्वल का ऐलान कर दिया है साथ ही उन्होंने अपने किरदार
की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जिसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

द ग्रे मैन में धनुष के अलावा रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस अहम किरदारों में
नजर आए थे। फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिला था जो दर्शकों को काफी पसंद आया। रिलीज
के काफी समय बाद भी फिल्म लगातार खबरों में बनी हुई है। कुछ ही दिनों पहले खबर आई
थी कि हॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले एंथनी और जो रूसो
,
द ग्रे मैनका विस्तार करने जा रहे हैं।

इस खबर अब फिल्म के लीड एक्टर ने खुद मोहर लगाते हुए द ग्रे मैन के सीक्वल का ऐलान करते
हुए अपने किरदार की झलक भी फैंस के साथ साझा की हैं।
धनुष ने इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट किया है,
जिसमें वह हॉलीवुड स्टार रयान गोसलिंग के सीआईए
कोर्ट जेंट्री उर्फ सिएरा सिक्स को चेतावनी देते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप
को शेयर करते हुए धनुष ने कैप्शन में लिखा
, “ग्रे मैन
यूनिवर्स  का विस्तार हो रहा है और सीक्वल
आ रहा है लोन वुल्फ तैयार है
, है ना?”

बता दें कि धनुष की हॉलीवुड फिल्मद ग्रे मैन साल 2009 में प्रकाशित हुए लेखक मार्क ग्रेनी के इसी नाम
के उपन्यास पर आधारित है। मूवी की कहानी सीआईए के जासूस सिएरा सिक्स इर्द-गिर्द
घूमती है
, जो गलती से एक डार्क एजेंसी के रहस्यों को
उजागर कर देता है और ऐसा करने के बाद वह अपने पुराने साथ लॉयड हैनसेन और अन्य
अंतरराष्ट्रीय हत्यारों का टारगेट बन जाता है।

Advertisement
Next Article