10 साल बाद री-रिलीज हुई धनुष की फिल्म '3', 'KOLAVERI DI' गाने से मिली थी फिल्म को पहचान
क्या आपने कभी सुना हैं की कोई फिल्म री-रिलीज होती हैं। अगर नहीं सुना तो अभी सुन लीजिए।साल 2012 में आई धनुष की फिल्म ‘3’सिनेमाघरों में री-रिलीज की गयी हैं
04:54 PM Sep 09, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
क्या आपने कभी सुना हैं की कोई फिल्म री-रिलीज होती हैं। अगर नहीं सुना तो अभी सुन लीजिए। फिल्में परदे पर री-रिलीज भी होती हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हैं साल 2012 में आई धनुष की फिल्म ‘3’.दरसअल ये फिल्म धनुष के पिता और फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा के जन्मदिन के मौके पर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। वही फिल्म को पहले रिलीज़ के वक्त कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था। लेकिन ठीक इसका उल्टा री-रिलीज पर फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं। साथ ही थिएटर में हाउसफुल भी चल रहा हैं।
Advertisement

दरअसल कस्तूरी राजा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘3’ ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को अभी तक शायद आप पहचान नहीं पाए हैं तो आपको बता दे की ये वही फिल्म हैं जिसका गाना एक समय पर इंडिया में क्रेज की तरह बन गया था। ये सांग कोई और नहीं बल्कि ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाना था। जो मूवी रिलीज़ होने के पहले ही लीक हो गयी थी।

Advertisement
10 साल बाद जब एक बार फिर फिल्म 3 सिनेमाघरों में लगी, तो फिल्म को लेकर शॉकिंग रिस्पॉन्स देखने को मिला। बता दें कि फिल्म को केवल तेलुगु भाषी शहरों में री-रिलीज किया गया था, जहां 150 से ज्यादा सिनेमाघर हाउसफुल रहे। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज सुर्खियों में रहे जहां सिनेमाघरों में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
3 एक युवा जोड़े की दुखद प्रेम कहानी है, जो मानसिक बीमारी के जीवन-बिखरने वाले परिणामों के बारे में बताता है। धनुष के अलावा इस फिल्म में इस फिल्म में श्रुति हासन और शिवकार्तिकेयन हैं। बता दें कि यह फिल्म पहली बार 30 मार्च 2012 को रिलीज हुई थी।

वही अब इस फिल्म को मिल रहे इतने अच्छे रिस्पांस को देखकर ट्रेड एनालिस्ट भी शॉक रह गए।और अब फिल्म की जमकर तारीफ और क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा हैं।
Advertisement