W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार का बड़ा फैसला, ही- मैन के फैंस को मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज

12:01 PM Dec 06, 2025 IST | Anjali Dahiya
dharmendra 90th birth anniversary  धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर देओल परिवार का बड़ा फैसला  ही  मैन के फैंस को मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज
Dharmendra 90th Birth Anniversary( Source: Social Media)

Dharmendra 90th Birth Anniversary: देओल परिवार Dharmendra की 90वीं जयंती पर उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह दिवंगत एक्टर का खंडाला फार्महाउस फैंस के लिए खोल रहे हैं। महान एक्टर का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था, जो उनके खास जन्मदिन से कुछ दिन पहले था।

Advertisement

Dharmendra 90th Birth Anniversary: धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को सरप्राइज

Dharmendra 90th Birth Anniversary
Dharmendra 90th Birth Anniversary( Source: Social Media)

बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने इस दिन को मनाने का फैसला किया है। उन्होंने फैंस को भारतीय सिनेमा में Dharmendra के बहुत बड़े योगदान को याद करने के लिए बुलाया है। सनी और बॉबी समेत परिवार के सदस्य खंडाला फार्महाउस पर उन फैंस से मिलेंगे जो उनकी विरासत को सम्मान देना चाहते हैं।

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फार्महाउस खोलने का प्लान तब आया जब परिवार को पता चला कि कई फैंस चाहते थे कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले। एक सोर्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया: “सनी और बॉबी ने अपने पिता की याद और विरासत को सम्मान देने के लिए उनके फार्महाउस जाने का फैसला किया है। अपने प्लान पर बात करते समय, उन्हें एहसास हुआ कि कई फैंस चाहते थे कि उन्हें धर्मेंद्र से आखिरी बार मिलने या उन्हें देखने का मौका मिले। इसीलिए उन्होंने उन फैंस के लिए फार्महाउस के गेट खोलने का फैसला किया है जो आना चाहते हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और परिवार से मिलना चाहते हैं।”

Advertisement

इस इवेंट की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। देओल परिवार इस इवेंट को सिंपल और आसान रखना चाहता है, न कि इसे एक फॉर्मल फैन मीट बनाना चाहता है। सोर्स ने बताया कि वे ट्रांसपोर्ट का इंतज़ाम करने पर भी विचार कर सकते हैं, क्योंकि फार्महाउस का रास्ता आसानी से नहीं मिलता है, हालांकि यह फाइनल अटेंडेंस की संख्या पर निर्भर करेगा।

24 नवंबर को Dharmendra ने दुनिया को कहा अलविदा

Dharmendra 90th Birth Anniversary( Source: Social Media)
Dharmendra 90th Birth Anniversary( Source: Social Media)

खंडाला में श्रद्धांजलि Dharmendra की मौत के बाद परिवार द्वारा किए गए कई सेरेमनी के बाद हो रही है। मुंबई में एक प्राइवेट फ्यूनरल हुआ, जिसमें रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए। इसके तुरंत बाद, सनी, बॉबी और करण देओल हरिद्वार गए, जहां उन्होंने हर की पौड़ी पर गंगा में धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित कीं। 27 नवंबर को, परिवार ने ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ नाम से एक प्रेयर मीट रखी, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय जैसे सेलिब्रिटी शामिल हुए। हेमा मालिनी ने भी उसी दिन अपने घर पर एक अलग प्रेयर मीट रखी।

धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ही-मैन कहा जाता था. उन्होंने 65 सालों तक अपने शानदार अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया था। साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के जरिए उन्होंने अपने करियर का आगाज किया था। उसके बाद उनका बस एक ही मकसद था। फिल्मों के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना।

Also Read: Dhurandhar Box Office Day 1: Dhurandhar ने पहले दिन बनाया ये रिकॉर्ड, रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग, जानिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×