टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Dharmendra First Wife Prakash Kaur: कौन है Dharmendra की पहली पत्नी Prakash Kaur? जो हमेशा से रहती है लाइमलाइट से दूर

03:26 PM Nov 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
Dharmendra First Wife Prakash Kaur(Source: Social Media)

Dharmendra First Wife Prakash Kaur: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dharmendra के निधन के बाद उनके पूरे परिवार को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। जहां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी सालों से चर्चा में रही, वहीं उनकी पहली पत्नी Prakash Kaur हमेशा से कैमरों से दूर रहीं। बहुत लोग सिर्फ इतना जानते हैं कि धर्मेंद्र की पहली शादी काफी कम उम्र में हुई थी, लेकिन प्रकाश कौर कौन हैं, उनकी पढ़ाई क्या है और वह आजकल कैसी जिंदगी जी रही हैं, इसके बारे में कम ही जानकारी सामने आती है। जानिए धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बारे में।

Advertisement

Dharmendra First Wife Prakash Kaur: कौन है Dharmendra की पहली पत्नी?

Dharmendra First Wife Prakash Kaur( Source: Social Media)

Prakash Kaur और Dharmendra की शादी 1954 में हुई थी। उस समय धर्मेंद्र 19 साल के थे। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत काफी समय के बाद शुरू हुई थी। जब धर्मेंद्र फिल्मों में आए थे उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया था। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हेमा मालिनी से शादी की थी।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी के बाद प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने एक्टर को औरतबाज कहने वालों को खरी-खोटी सुनाई थी। शादी के समय धर्मेंद्र 19 साल के और प्रकाश कौर 18 साल की थीं। धर्मेंद्र के सुपरस्टार बनने से पहले ही वह परिवार की जिम्मेदारियां संभाल चुकी थीं। आज सनी देओल और बॉबी देओल जिस अनुशासन और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते हैं, उसका बड़ा श्रेय उनकी मां को जाता है।

क्यों Prakash Kaur रहती है लाइमलाइट से दूर?

Dharmendra First Wife Prakash Kaur( Source: Social Media)

आज भी देओल परिवार में Prakash Kaur को एक बेहद सम्मानित और निर्णायक व्यक्तित्व माना जाता है। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने धर्म बदल कर दूसरी शादी की थी लेकिन हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार प्रकाश कौर से उनकी शादी आज भी वैद्य मानी जाती है। हालांकि वह स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

पब्लिक इवेंट्स में शायद ही कभी नजर आती हैं, लेकिन परिवार के फैसलों में उनकी राय को आज भी अहम माना जाता है। सनी और बॉबी की परवरिश में उनका योगदान सबसे बड़ा माना जाता है। बाहरी दुनिया से दूर रहते हुए भी, परिवार को एक साथ रखने में उनकी भूमिका हमेशा मजबूत रही है।

आखिरी दिनों में धर्मेंद्र के साथ रहीं प्रकाश कौर

Dharmendra First Wife Prakash Kaur( Source: Social Media)

Prakash Kaur के साथ Dharmendra ने कभी अपना रिश्ता खत्म नहीं किया। 71 सालों तक उन्होंने इस रिश्ते को अपने आप से बांधे रखा। तमाम मुश्किलें आईं...अड़चनों का सैलाब उनकी जिंदगी में आया...लेकिन धर्मेंद्र टस से मस नहीं हुए। उन्होंने अगर हेमा के साथ शादी की तो प्रकाश कौर को भी उन्होंने अलग नहीं होने दिया।

बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी मां प्रकाश और पिता धर्मेंद्र पिछले काफी वक्त से साथ ही रह रहे थे। जीवन के अंतिम पड़ाव पर धर्मेंद्र के साथ प्रकाश कौर साए की तरह रहीं, लेकिन आज इस प्रेमकहानी में वो अकेली रह गईं और उनके धरम उन्हें छोड़कर जा चुके हैं।

Also Read: Dharmendra Hema Malini Love Story: Dharmendra और Hema Malini की लवस्टोरी नहीं किसी फ़िल्मी कहानी से कम, जानिए उनके दिलचस्प किस्से

Advertisement
Next Article