टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Dharmendra Hema Malini Love Story: Dharmendra और Hema Malini की लवस्टोरी नहीं किसी फ़िल्मी कहानी से कम, जानिए उनके दिलचस्प किस्से

01:15 PM Nov 25, 2025 IST | Anjali Dahiya
Dharmendra Hema Malini Love Story( Source: Social Media)

Dharmendra Hema Malini Love Story: बॉलीवुड के हीमैन Dharmendra और ड्रीम गर्ल Hema Malini की लव स्टोरी ऐसी है जैसे किसी फिल्म की कहानी को असल जिंदगी में उतार लिया गया हो। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे, फिर भी जब हेमा मालिनी से मिले तो अपना दिल हार बैठे। जब दिल की बात आई तो दुनिया की सुध ना रही और हेमा मालिनी से शादी का फैसला ले लिया। अपनी आखिरी सांस तक धर्मेंद्र हेमा मालिनी के होकर रहे। कुछ ऐसी थी दोनों की प्रेम कहानी।

Advertisement

Dharmendra Hema Malini Love Story: कुछ यूँ हुई हीमैन की ड्रीमगर्ल से पहली मुलाकात

Dharmendra Hema Malini Love Story( Source: Social Media)

Dharmendra और Hema Malini की जब मुलाकात हुई थी तब धर्मेंद्र 35 साल के थे और हेमा मालिनी की उम्र 22 साल थी। दोनों अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे। धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। कहते हैं धर्मेंद्र पहली नजर में हेमा को दिल दे चुके थे। फिल्म ‘तू हसीन और मैं जवान’ में दोनों एकदूसरे को चाहने लगे और फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से बेहद प्यार करने लगी थीं।

लेकिन, हेमा के पिता इस शादी के खिलाफ थे। वजह थी धर्मेंद्र का पहले से शादीशुदा होना. हेमा के पिता ने हेमा की शादी एक्टर जीतेंद्र के साथ फिक्स कर दी थी और हेमा ने शादी के लिए हां भी कह दी थी। लेकिन, हेमा ने शादी नहीं की और इस रिश्ते को तोड़ दिया।

हेमा मालिनी धर्मेंद्र रिश्ते के खिलाफ थे उनके पिता

Dharmendra Hema Malini Love Story( Source: Social Media)

धर्मेंद्र की शादीशुदा जिंदगी के चलते Hema Malini के पिता उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, वह नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए, लेकिन हेमा मालिनी ने अपने पिता से साफ कह दिया था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी करेंगी। समाज और मीडिया में भी खूब चर्चाएं हुईं। मगर दोनों ने हार नहीं मानी। Dharmendra ने हेमा से शादी करने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया ताकि बिना तलाक लिए वो दोबारा शादी कर सकें।

Dharmendra Hema Malini के प्यार पर लगी मोहर

Dharmendra Hema Malini Love Story( Source: Social Media)

Dharmendra ने अपना नाम बदला और साल 1980 में Hema Malini से शादी कर ली। दिलावर खान और आयशा बी के नाम से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक-दूसरे से शादी की। दोनों एकदूजे से बेहद प्यार करते थे और एकदूसरे की अधूरी जिंदगी को पूरा करते थे। हेमा और धर्मेंद्र की 2 बेटियां हुईं, ईशा और अहाना। लेकिन, हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र पहली पत्नी प्रकाश कौरऔर अपने 4 बच्चों के साथ अलग घर में रहते थे और हेमा मालिनी अपनी बेटियों के साथ हमेशा अलग घर में रहीं। लेकिन, प्रकाश कौर और हेमा दोनों ने ही हमेशा धर्मेंद्र को एक अच्छा पिता बताया।

Dharmendra और Hema Malini ने इन फिल्मों में साथ किया काम

Dharmendra Hema Malini Love Story( Source: Social Media)

Dharmendra ने हेमा मालिनी संग लगभग 40 फिल्मों में काम किया था।दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को बहुत प्यार दिया। दोनों ने ‘शोले’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘प्रतिज्ञा’ और कई फिल्मों में काम किया। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ उनका ऑनस्क्रीन रोमांस जल्द ही ऑफस्क्रीन में बदल गया था। कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान कपल एक-दूसरे को दिल दे बैठा और दोनों ने शादी कर ली थी।

Also Read: Dharmendra Hit Pairing: इन एक्ट्रेसेस के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी थी हिट, बॉक्स ऑफिस पर फिल्में भी रहीं सुपरहिट

Advertisement
Next Article