W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

08:12 PM Dec 11, 2025 IST | Sneha Rai
हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट  अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media

Dharmendra Prayer Meet Delhi :  Hema Malini ने दिल्ली में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए एक प्रेयर मीट आयोजित की, जिसमें फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक कई बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पूरे आयोजन में भावुकता और सम्मान का ऐसा संगम दिखा जिसने धर्मेंद्र की लोकप्रियता और उनके प्रति लोगों के प्रेम को एक बार फिर साबित कर दिया।

Advertisement

अमित शाह की उपस्थिति ने बढ़ाया समारोह का महत्व

Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media
Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media

प्रेयर मीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने हेमा मालिनी और परिवार से मिलकर संवेदना जताई और धर्मेंद्र के लंबे करियर और उनकी सरलता की प्रशंसा की। अमित शाह की मौजूदगी इस बात का संकेत थी कि धर्मेंद्र सिर्फ फिल्मी सितारा नहीं थे, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व थे।

Advertisement

बॉलीवुड सितारों की बड़ी मौजूदगी

फिल्म इंडस्ट्री से भी कई कलाकार इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। सभी के चेहरों पर दुख साफ झलक रहा था। धर्मेंद्र की को-स्टार्स, दोस्तों और उन कलाकारों ने जिन्हें उन्होंने अपने हाथों से लॉन्च किया था, सबने उन्हें याद करते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सच्चा इंसान खो दिया है।

Advertisement

Hema Malini in Prayer Meet : परिवार की भावुक उपस्थिति, हेमा मालिनी संभालती दिखीं

Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media
Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media

Hema Malini पूरे आयोजन में शांत और संयमित नज़र आईं। उनकी बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल भी मौजूद रहीं। धर्मेंद्र के परिवार ने मीडिया और फैंस को विनम्रतापूर्वक धन्यवाद दिया और कहा कि अभिनेता को जनता का प्यार हमेशा ऊर्जा देता था। हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा- 'वो सबसे हंसमुख और मिलनसार थे. प्रसिद्धता की शिखर पर होते हुए भी वो कभी अपने आपको अलग नहीं समझते थे

वो हमेशा जमीन से जुड़े हुए थे. उनका यही स्वभाव सभी को भाता था. वो किसी भी वर्ग के लोग हो, बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, अपना-पराया, सबके साथ बहुत प्यार और सम्मान के साथ बात करते थे. धर्मेंद्र जी से मेरा जुड़ाव 57 साल का है. जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्हीं के साथ सबसे ज्यादा फिल्में करने का मौका मिला. हम एक साथ 35 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनमें से 25 से ज्यादा हिट हुईं

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़

Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media
Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media

धर्मेंद्र के फैंस देश ही नहीं, दुनिया भर से उनकी याद में पोस्ट कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #Dharmendra ट्रेंड करता रहा। लोग उनकी फिल्मों, उनके डायलॉग्स और उनके विनम्र स्वभाव को याद करते हुए भावुक हो रहे हैं।

धर्मेंद्र की विरासत और इंडस्ट्री में उनका योगदान

Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media
Dharmendra Prayer Meet Delhi- Source : Social Media

Hema Malini  के पति धर्मेंद्र का 60 से अधिक वर्षों का करियर किसी भी कलाकार के लिए प्रेरणा है। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सत्यकाम’, ‘धर्म वीर’, ‘अनपढ़’, ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सदाबहार स्टार बना दिया। दर्शकों ने उन्हें हीरो, कॉमेडियन और एक्शन स्टार हर रूप में स्वीकार किया और प्यार दिया।

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट ने यह साफ कर दिया कि उनका प्रभाव आज भी उतना ही गहरा है। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और उनकी फिल्मों में जीवित रहेगी।

Also Read : अनुष्का शर्मा vs विराट कोहली नेटवर्थ कौन है ज्यादा अमीर? एक्टिंग छोड़कर भी करोड़ों कमा रही हैं एक्ट्रेस

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×