पर्दे पर 'गरम धरम', दिल में सादगी, 6 दशक तक दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र नहीं रहे
Dharmendra Untold Story: बॉलीवुड ने आज अपने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को खो दिया। 89 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कहे गए। इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है। अभिनेता धर्मेंद्र ने अलग-अलग किरदारों से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। गांव के स्कूल से उन्होने बॉलीवुड तक का सफर तय किया था। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कितने पढ़े-लिखे थे। उनको स्टार बनने का शौक बचपन से ही था, इसलिए इस सपने को पूरा करने के लिए वो मुंबई चले गए।
Dharmendra Career in Bollywood: गांव के स्कूल से बॉलीवुड तक का सफर
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनके पिता एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर थे। उन्होने फगवाड़ा से मैट्रिक करने के बाद रामगढ़िया कॉलेज में आगे की पढ़ाई की थी और फिर उन्होने पंजाब विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की थी। धर्मेंद्र के अंदर बचपन से ही कूट-कूटकर टैलेंट भरा हुआ था।
धर्मेंद्र ने गांव से अपनी शिक्षा लेने के बाद अपना मन एक्टिंग की तरफ बढ़ा लिया। आपको बता दें, बचपन से ही उनको एक्टिंग करने का काफी ज्यादा शौक रहा है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होने मुंबई की ओर अपने कदम को बढ़ाया। फिर उन्होने कई सारी फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कई सारी मेहनत भी की थी। उन्होने उस समय लगभग 200 से अधिक फिल्मों में काम किया था। शोले, यमला पगला दीवाना फिल्म से उनको खास पहचान मिली। आज भी फैंस को उनकी फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद आता है। उन्होने इमोशनल, एक्शन और ड्रामा कई तरह की फिल्में की है।
धर्मेंद्र कुछ समय पहले से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया। 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी।
Dharmendra News Today: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र
लेकिन 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में हुआ, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा। दोपहर में उनके घर के बाहर एम्बुलेंस पहुंची थी और विले पार्ले श्मशान भूमि में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से श्मशान घाट पहुंचाया गया।
Also Read: ‘बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ Dharmendra के ये 10 फेमस Dialogue जो हमेशा दिलाएंगे उनकी याद