कोरोना वायरस से जूझ रहे शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया?
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने में महज दो दिन और बाकि रह गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है।
06:36 PM Feb 03, 2022 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने में महज दो दिन और बाकि रह गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है।
Advertisement
दरअसल बीसीसीआई ने बुधवार को अहमदाबाद पहुंचने के बाद सात सदस्यों के संक्रमित होने के बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भारत की वनडे टीम में शामिल किया, जिसमें चार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी शामिल हैं।
वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना संक्रमित होने के चलते आइसोलेशन में हैं। ऐसे में धवन ने ट्वीट करके लिखा, आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं ठीक हूं और मुझे जो प्यार मिला है उससे मैं विनम्र हूं।
भारतीय टीम के सदस्यों को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। अहमदाबाद की यात्रा करने से पहले उन्हें घर पर आरटीपीसीआर परीक्षण से गुजरने के लिए भी कहा गया।
बीसीसीआई ने कहा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मयंक अग्रवाल को सात सदस्यों पॉजिटिव होने के बाद भारत की वनडे टीम में शामिल किया है, जिसमें टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ी आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Advertisement