Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धवन की शानदार पारी ने भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई

NULL

11:15 PM Mar 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

शिखर धवन की बेहतरीन अर्धशतकीय  पारी (55 रन, 43गेंद, पांच चौके और दो छक्‍के) की बदौलत निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने आज यहां बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में रोहित शर्मा की टीम, बांग्‍लादेश पर भारी पड़ी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन तक ही सीमित रखा। भारत के लिए जयदेव उनादकट ने तीन और विजय शंकर ने दो विकेट लिए।

जवाब में टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 140 रनों का लक्ष्‍य 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। धवन के अलावा सुरेश रैना ने भी 28 रन की पारी खेली। मनीष पांडे 27 और दिनेश कार्तिक दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम की यह बांग्‍लादेश पर लगातार छठी जीत है। धवन का यह प्रतियोगिता में लगातार दूसरा अर्धशतक और भारत की यह बांग्‍लादेश के खिलाफ लगातार छठी टी20 जीत है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article