Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धीरज धूपर ने शो कुंडली भाग्य से तोड़ा अपना नाता?, क्या मेकर्स ने शुरू कर दी नए करण की तलाश?

टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है। वही ज़्यादातर लड़कियां द करण लूथरा यानी कि एक्टर धीरज धूपर की दीवानी है। धीरज बीते 5 साल से शो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे एक्टर के फैंस का दिल ज़रूर टूटने वाला है।

04:07 PM May 17, 2022 IST | Desk Team

टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है। वही ज़्यादातर लड़कियां द करण लूथरा यानी कि एक्टर धीरज धूपर की दीवानी है। धीरज बीते 5 साल से शो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे एक्टर के फैंस का दिल ज़रूर टूटने वाला है।

टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है। इस शो में काम करने वाले कलाकारों की अच्छी- खासी फैन फोल्लोविंग है। वही ज़्यादातर लड़कियां द करण लूथरा यानी कि एक्टर धीरज धूपर की दीवानी है। धीरज बीते 5 साल से शो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं। कुंडली भाग्य में धीरज धूपर करण बनकर लोगों को एंटरटेन करते है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे एक्टर के फैंस का दिल ज़रूर टूटने वाला है। 
Advertisement
दरअसल, बीते कुछ समय से कुंडली भाग्य की कास्ट में बड़े बदालव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच धीरज धूपर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि धीरज धूपर कुंडली भाग्य को छोड़ने का मन बना रहे हैं। बता दे, पिछले कुछ साल से कुंडली भाग्य के मेकर्स अच्छी टीआरपी के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आए थे। हालांकि बीते 4-5 महीने से इस सीरियल की रेटिंग में उछाल देखने को मिली है।
इस दौरान कुंडली भाग्य में कई ट्विस्ट और टर्न्स भी आए। अब खबरें आ रही हैं कि धीरज धूपर ने रातों रात ही कुंडली भाग्य को छोड़ दिया है। वही अब मेकर्स धीरज धूपर के रिप्लेसमेंट पर भी विचार कर रहे हैं। फिलहाल तो अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य को छोड़ने का फैसला क्यों लिया है?  
लेकिन खबर के मुताबिक मेकर्स धीरज धूपर के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे हैं। बता दे कि धीरज धूपर जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वही अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि धीरज धूपर ने अपने बच्चे को समय देने के लिए शो कुंडली भाग्य को अलविदा कहा है। 
हालांकि सच्चाई क्या है ये बात तो सिर्फ धीरज धूपर ही बता सकते हैं। फिलहाल तो देखना होगा कि कुंडली भाग्य के मेकर्स धीरज धूपर के रिप्लेसमेंट में किस कलाकार को लेकर आते हैं?
Advertisement
Next Article