धीरज धूपर ने क्रिसमस पर फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, सैंटा क्लॉज बनाकर बेटे जैन का फेस किया रिवील
धीरज धूपर ने हाल ही में अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। धीरज और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा ने इस क्रिसमस को और भी स्पेशल बना दिया। अब फाइनली धीरज और विन्नी ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे से सबकी मुलाकात करवाई है और अपने चाहने वालों को क्रिसमस एक बड़ा तोहफा दिया है।


इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘जैन से मिलिए, वो सब कुछ जो हम हमेशा से चाहते थे। मैरी क्रिसमस’। आपको बता दें, ये फोटोज देखने के बाद अब फैंस बेबी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस तस्वीर में जैन के चेहरे पर एक मुस्कुराहट नज़र आ रही है, जो लोगों को अट्रैक्ट कर रही है।
वहीं सेलेब्स भी जैन से अपनी नज़रे नहीं हटा पा रहे। हर कोई धीरज धूपर के बेटे को पहली बार देखकर उसपर अपना दिल हार बैठा है। ऐसे में एक्टर का पोस्ट और नन्हे जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।