Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज ही के दिन धोनी ने तोड़े थे लाखों बांग्लादेशी दिल, जानिए आखरी ओवर का पूरा रोमांच

आज से ठीक 6 साल पहले बेंगलुरू में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को महज 1 रन से हराया था।

03:17 PM Mar 23, 2022 IST | Desk Team

आज से ठीक 6 साल पहले बेंगलुरू में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को महज 1 रन से हराया था।

आज से ठीक 6 साल पहले बेंगलुरू में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को महज 1 रन से हराया था। गजब की बात ये थी बांग्लादेश को आखरी 3 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाने थे और उसके हाथ में 4 विकेट बाकी थे लेकिन इसके बावजूद वो नाकाम रहा। तो चलिए आपको सुनाते हैं उस आखरी ओवर का पूरा रोमांच जब धोनी ने अकेले के दम पर पूरे बांग्लादेश का दिल तोड़ दिया था। 
Advertisement
उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने सिर्फ 146 रन बनाए थे जिससे बांग्लादेश आसानी से लगभग हासिल कर ही चूका था उससे आखरी ओवर में महज़ 9 रन चाहिए थे। बांग्लादेश के दो बड़े बल्लेबाज महमदुल्लाह और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर थे, ऐसे में जीत साफतौर पर बांग्लादेश के खाते में जाती दिख रही थी, तब आखरी ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या। 
ओवर की पहली बॉल – पहली गेंद पर महमदुल्लाह ने एक्स्ट्रा कवर्स पर शॉट खेल कर एक रन लिया
ओवर की दूसरी बॉल –  ऑफ स्टंप के बाहर की इस गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने कवर्स की तरफ शानदार चौका लगा दिया। बांग्लादेश को अब 4 गेंद पर सिर्फ 6 रन की जरूरत थी।
ओवर की तीसरी बॉल – पांड्या की तीसरी बॉल पर मुश्फिकुर रहीम ने स्कूप शॉट खेला और बॉल एक बार फिर चौके के लिए गई। सभी को लगा मैच खत्म और बांग्लादेशी फैन जीत का जश्न मनाने लगे। लेकिन खेल में ट्विस्ट आना अभी बाकि था। 
ओवर की चौथी बॉल – चौथी बॉल पर मुश्फिकुर रहीम ने शॉर्ट पिच गेंद पर जबर्दस्त शॉट लगाया लेकिन बॉल मिडविकेट पर खड़े सीधे शिखर धवन के हाथों में गई और रहीम आउट हो गए। 
पांचवीं बॉल – पांचवीं बॉल पांड्या ने फुलटॉस फेंकी जिससे महमदुल्लाह को आया लालच और उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार भी गेंद सीधे जडेजा के हाथों में गयी। आसानी से जीत रहे बांग्लादेश ने इस मैच को बीच में ला कर खड़ा कर दिया।

ओवर की आखरी बॉल – इस बॉल पर मैच टाई करने के लिए एक रन और बांग्लादेश को जीतने के लिए 2 रनों की जरूरत थी। पंड्या ने आखिरी बॉल वाइड शॉर्ट पिच फेंकी और शौगत होम गेंद को नहीं खेल पाए। गेंद सीधे धोनी के हाथों में गई और मुस्तिफिजुर रहमान ने बाई का रन चुराने की कोशिश की लेकिन धोनी ने जबर्दस्त स्पीड में स्टंप की ओर दौड़ लगाई और भारत को शानदार जीत दिला दी। 
Advertisement
Next Article