धोनी ने चली बड़ी चाल प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए ,पहली दफा प्लेयिंग XI में इस खिलाड़ी को लिया
NULL
आईपीएल का आज 43 वां मैच जो कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस सीजन के अब तक 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब यह टूर्नामेंट एक ऐसे मोड़ पर आ गया है कि अब किसी भी टीम के लिए एक भी मैच हरना काफी मुसीबत भरा पड़ सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करना चाहेगी। वहीं राजस्थान रॉॅयल्स की टीम के लिए एक भी मैच हारना उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह बन जाएगी।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीतने के लिए पूरा जी-जान लगा देगी। राजस्थान के इस दम के सामने धोनी अपनी किस टीम को मैदान पर उतारना चाहेंगे इस बात पर भी एक चर्चा जरूरी है।
1.शेन वॉट्सन: सीएसके के लिए पहले नंबर पर शेन वॉट्सन की जगह तो कोई दूसरा खिलाड़ी धोनी लाना नहीं चाहेंगे। वॉट्सन शानदार फॉर्म में हैं। लिहाजा पहले नंबर पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज शेन वॉट्सन ही रहेंगे।
3. सुरेश रैना:तीसरे नंबर पर सुरेश रैना सीएसके के लिए एकदम फिट हैं। रैना अब धीरे-धीरे फॉर्म में भी आ रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छी पारियां खेली हैं। हालांकि अभी भी उनसे सीएसके और दर्शकों को एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
4. महेंद्र सिंह धोनी: महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त अपने पुराने फॉर्म से भी ज्यादा खतरनाक फॉर्म में हैं। इस आईपीएल में उनका सबसे खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। अगर ऐसे में वो खुद नंबर 4 पर आते हैं विपक्षी टीम के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।
5. ध्रुव शॉर्य:पिछले मैच में धोनी ने ध्रुव शॉर्य को भी खेलने का मौका दिया था। शॉर्य अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में धोनी उन्हें इस मैच में भी नंबर 5 पर एक मौका दे सकते हैं।
7. डेविड विली:पिछले मैच में धोनी ने डेविड विली को खेलने का मौका दिया था। विली ने गेंदबाजी की शुरुआत की थी और अच्छी गेंदबाजी भी की हालांकि बल्लेबाजी में उन्हें अपना दम दिखाने का मौका नहीं मिला। हालांकि डेविड विली बल्लेबाजी में भी काफी शानदार और तेज रन बना सकते हैं।
8. रविंद्र जडेजा: आठवें नंबर पर धोनी रविंद्र जडेजा को रख सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने पहली गेंद पर विराट कोहली को आउट करके पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। लिहाजा आज जडेजा के ऊपर स्पिन गेंद और बल्ले दोनों की जिम्मेदारी होगी।
9. हरभजन सिंह:हरभजन सिंह भी जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। वहीं उन्होंने पिछले मैच में गेंदबाजी भी काफी शानदार की थी। ऐसे में इस मैच में भी धोनी उनकी स्पिन और अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
10. लुंगी नगिडी:नंबर 10 पर धोनी लुंगी नगिडी रहेंगे। लुंगी ने पिछले दोनों मैचों में काफी शानदार गेंदबाजी थी और टीम की जीत में अच्छी भूमिला निभाई थी। उनके ऊपर इस मैच में भी सीएसके की तेज गेंदबाजी की मुख्य भूमिका होगी।
धोनी उन्हें आगे के मैच में रखना चाहेंगे। वहीं शार्दुल की जगह पर वो केएम आशिफ को एक मौका दे सकते है
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ