एमएस धोनी ने धमाल मचाने के लिए हाथ में थमा बल्ला, मैदान पर वापसी करने के प्रैक्टिस में जुटे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
05:00 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि धोनी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने ये आ रही है कि वो मैदान पर फिर से नजर आने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मालूम हो दोनो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो नहीं, लेकिन लीग क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं।
Advertisement
भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले धोनी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का हिस्सा हैं। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए रिटेन कर लिया है और वे आईपीएल के 14वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे और इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि धोनी का ये वीडियो रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स का है जहां पर सीएसके के कप्तान धोनी आईपीएल के 15वें सीजन से पहले बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि धोनी रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आईपीएल के 15वें सीजन से पहले बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं।
धोनी फिलहाल घरेलू क्रिकेट से दूर हैं और ऐसे में उनको मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए लगातार नेट सेशन में शामिल हो रहे। ऐसे में उन्होंने आईपीएल शुरू होने से करीब डेढ़ महीने पहले बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
Advertisement