41 के हुए दुनिया के सबसे सफल कप्तान धोनी, अपने दोस्त और वाइफ संग लंदन में काटा केक
भारत को अकेले तीनों बड़े टॉफी धोनी ने ही दिलाई हैं और साथ ही साथ भारत को टेस्ट में नंबर-1 टीम बनाया. इसके बाद अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई.
12:55 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
दुनिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 41 के हो गए हैं. धोनी अपने परिवार के साथ इन दिनों लंदन में है और विम्बल्डन का मजा ले रहे है. आज जन्मदिन के शुभ अवसर पर धोनी की वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के केक काटते हुए एक वीडियो भी शेयर की है.
Advertisement
तीन दिन पहले ही धोनी अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मनाए थे. धोनी के बर्थडे पर उनके कई सारे दोस्त भी वहां पहुंचे हुए थे और साथ ही ऋषभ पंत भी उनके केक कटिंग के वक्त वहां मौजूद थे. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है और माही भी वहीं है तो इस वजह से ऋषभ पंत उन्हें जन्मदिन की बधाई देने धोनी से मिलने चले गए. हालांकि ऋषभ के अलावा और कोई भी भारतीय खिलाड़ी माही के बर्थडे सेलिब्रेशन पर मौजूद नहीं थे.
इसके अलावा आज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो और रणवीर सिंह हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा है कि आपको जन्मदिन की बहुत बधाई, आपका आगे का सफर शानदार रहे. आपको याद है कि ये कब की तस्वीर है? इस सवाल का जवाब अभी तक रणवीर ने नहीं दिया हैं.
वैसे वापस धोनी पर आए तो मैं आपको बता दुं कि माही एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज थे, मगर उन्हें लोग उनकी कप्तानी के लिए जानते हैं. भारत को अकेले तीनों बड़े टॉफी धोनी ने ही दिलाई हैं और साथ ही साथ भारत को टेस्ट में नंबर-1 टीम बनाया. इसके बाद अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई.
हालांकि धोनी अभी भी सीएसके की तरफ से खेलते है और अहले साल भी वो पीली जर्सी में नजर आएंगे. धोनी ने 2020 के 15 अगस्त जैसे ऐतिहासिक दिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया. हालांकि उन्होंने 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Advertisement