शतकों की झड़ी लगाने वाले ध्रुव जुरेल को मिला इनाम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस स्टार खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
Dhruv Jurel in Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को आखिरकार उनकी मेहनत का इनाम मिल गया है। टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशाटे ने खुद इस बात को खुद कन्फर्म किया है कि जुरेल को पहले टेस्ट में मौका दिया जाएगा।
Dhruv Jurel in Playing XI: जुरेल की जगह हुई पक्की
बुधवार यानि 12 नवंबर को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोशाटे ने कहा कि हमारी प्लेइंग-11 लगभग पक्की है और ध्रुव जुरेल का खेलना कन्फर्म है। उन्होंने पिछले छह महीनों में शानदार क्रिकेट खेली है। हाल ही में बेंगलुरु में उन्होंने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ दो पारियों दो शतक लगाए और उनकी इसी दमदार फॉर्म को देखते हुए कोलकाता टेस्ट उनकी जगह तय हो गई है।
इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
आपको बता दें कि इस बार जुरेल बतौर विकेटकीपर नहीं खेलेंगे, क्योंकि ऋषभ पंत चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उन्हीं के पास रहेगी। ऐसे में जुरेल को बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टीम में शामिल किया जाएगा। असिस्टेंट कोच ने बताया कि इस बदलाव के चलते Nitish Kumar Reddy को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नीतीश पर मैनेजमेंट का भरोसा कायम है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
ध्रुव जुरेल की फॉर्म की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में उन्होंने शानदार बल्लेबाज दिखाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पंत की गैरहाजिरी में विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 3 पारियों में 175 रन बनाए थे, जिसमें उनका पहला टेस्ट शतक भी शामिल था। इसके बाद हाल ही में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ भी उन्होंने जमकर रन बनाए।
Also Read: रोहित – विराट को BCCI का अल्टीमेटम! ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बावजूद अधर में लटका भविष्य