Dhurandhar box office collection : धुरंधर बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट,शुरुआत कैसी रही, क्या फिल्म कर पाएगी धमाका?
Dhurandhar box office collection : फिल्म ‘धुरंधर’ आज शुक्रवार को यानी 5 दिसबंर को रिलीज हो गई. एक्स पर फिल्म को लेकर जनता ने शानदार बताया Ranveer Singh की जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ मीडिया यूजर्स कर रहे हैं. इसके अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के इंटेंस एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही. फिल्म 3 घंटे और 34 मिनट का है और इसमें फीमेल लीड सारा अर्जुन हैं. फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, इसके बारे में बताते हैं।
Dhurandhar Box Office Day 1 Prediction
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने सब धुआं-धुआं कर दिया है। शुक्रवार, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आखिरकार यह स्पाई एक्शन फिल्म रिलीज हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि सुबह से ही थिएटर्स में फैंस की भीड़ नजर आ रही है। बीते 22 घंटे में एडवांस बुकिंग में सुनामी जैसी तेजी आई है।
इसकी वजह यह है कि गुरुवार सुबह 11 बजे तक जहां महज 4016 शोज के लिए प्री-बुकिंग हो रही थी, जो देर शाम तक 14672 शोज हो गई। इसका असर यह हुआ कि बीते 22 घंटों में जहां ओपनिंग डे के लिए 346% अधिक टिकटें बिकी हैं, वहीं एडवांस बुकिंग से हुई ग्रॉस कमाई में भी 256.37% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। कई सिनेमाघरों में देर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के कारण शुक्रवार को ऑन स्पॉट बुकिंग भी जमकर हो रही है। कुल मिलाकर, ओपनिंग डे पर 'धुरंधर' जबरदस्त कमाई करने वाली है। यह रणवीर सिंह के करियर में कोरोना महामारी के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाएगी।
'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े थे रिकॉर्ड
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो सोमवार को फिल्म के एक करोड़ रुपये के टिकट बिके थे. टिकट खिलड़ी खुलते ही फिल्म के लिए बुकिंग धड़ल्ले से की जाने लगी थी. लेकिन, अब एडवांस बुकिंग एक दिन पहले ही थमते हुए नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, जहां फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि बुधवार की दोपहर तक 2.28 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में अब गुरुवार की दोपहर तक फिल्म ने सिर्फ कुल 2.59 करोड़ का बिजनेस किया है.
Ranveer singh new movie : क्या ‘धुरंधर’ सच में किसी रियल इंसान पर आधारित है?
फिल्म की रिलीज़ के बाद भी यह प्रश्न बना रहा कि क्या रणवीर का किरदार किसी एक व्यक्ति का प्रतिबिंब है या कई वास्तविक कहानियों का मिश्रण। फिल्म के डायरेक्टर ने इंटरव्यू में कहा था कि कहानी “कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित” है, लेकिन उन्होंने किसी विशेष इंसान या केस का नाम लेने से परहेज़ किया। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि फिल्म में दिखाई गई राजनीति, सत्ता, धोखा, दोस्ती और अपराध ये सभी तत्व भारत में सालों से होती रही वास्तविक घटनाओं का समग्र रूप हैं। यानी यह एक ड्रामेटाइज़्ड रियलिटी है, जहाँ सच और कल्पना को मिलाकर फिल्मी कहानी गढ़ी गई है।
Ranveer Singh Dhurandhar Real Story : रणवीर सिंह के किरदार से क्यों जुड़ा पब्लिक इमोशन?
Dhurandhar में Ranveer Singh ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो मजबूत, चतुर, तेज दिमाग वाला और बेहद महत्वाकांक्षी है। उसका सफर नीचे से ऊपर तक पहुँचने का है, और यही वह चीज़ है जिसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर किया कि शायद यह किसी वास्तविक व्यक्तित्व की कहानी है। खासकर उस दृश्य ने विवाद को हवा दी जिसमें किरदार को ट्रायल, राजनीतिक दबाव और सत्ता के खेल में फँसते दिखाया गया। कई राज्यों में ऐसी घटनाएँ हुई हैं, और फिल्म उन घटनाओं की झलक देती हुई लगती है।