टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Dhurandhar Trailer Reaction : पाकिस्तानी रिएक्शन से ट्रेंड में आया ‘धुरंधर’ ट्रेलर, 5 दिसंबर की रिलीज पर बढ़ी उत्सुकता

03:20 PM Nov 28, 2025 IST | Sneha Rai
Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

Dhurandhar Trailer Reaction : भारतीय सिनेमाजगत में जब भी कोई एक्शन-ड्रामा फिल्म आती है, सोशल मीडिया पर उसका शोर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहता। कुछ ऐसा ही माहौल इन दिनों फिल्म Dhurandhar  के ट्रेलर को लेकर देखने को मिल रहा है। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस हाई-ऑक्टेन फिल्म का ट्रेलर आते ही भारत में तो चर्चा छिड़ी ही, लेकिन पाकिस्तान की तरफ भी रिएक्शन की बाढ़ आ गई है।यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर पाकिस्तानी क्रिएटर्स और आम दर्शक इस ट्रेलर पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं "इंडिया वालों ने फिल्म बना ली, हमसे तो पूछ ही लेते!" लेकिन असल कहानी क्या है? पाक दर्शकों को ट्रेलर में ऐसा क्या दिखा कि उन्होंने इतना रिएक्ट किया?

Advertisement

Dhurandhar movie trailer : ट्रेलर की झलक एक्शन, ड्रामा, इमोशन सब कुछ ओवरलोड

Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

Dhurandhar का ट्रेलर शुरू होते ही एक दमदार डायलॉग सुनाई देता है “जब तक सांस है, जवाब भी मिलेगा और वार भी।” इसके बाद तेज़ कट्स, धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक और जबरदस्त स्टंट्स स्क्रीन पर धमाका कर देते हैं। फिल्म का नायक एक ऐसा किरदार निभा रहा है जो भ्रष्ट व्यवस्था से भिड़ने में ज़रा भी पीछे नहीं हटता। धुरंधर के ट्रेलर रिलीज के साथ आदित्य धर ने ये बता दिया है कि उनकी ये फिल्म रियल लाइफ इवेंट से इंस्पायर है। कहानी को मेकर्स ने तो गुप्त रखा है, लेकिन ट्रेलर देखकर लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि मूवी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल या किसी बड़े आर्मी ऑफिसर की कहानी पर आधारित है।

धुरंधर की कहानी

Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन रामपाल से होती है, जो आईएसआई एजेंट मेजर इकबाल का ताकतवर किरदार निभा रहे हैं. वह बताते हैं कि 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान में मायूसी थी और तभी उनके दिमाग में भारत को हजार घाव देने वाली सोच बैठ गई. इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है रणवीर सिंह और आर. माधवन की, जो पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम करने की प्लानिंग करते दिखते हैं. वहीं माधवन कहते हैं कि दुश्मन सोते हुए भी भारत का खौफ महसूस करे. जिसके बाद शुरू होता है एक्शन और रोमांच का भरपूर नजारा देखने को मिलता है।

Dhurandhar movie release date : 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

फिल्म Dhurandhar  इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है और इसमें लंबी-चौंड़ी स्टारकास्ट है। रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के साथ फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे धाकड़ कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इसको लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है जो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइल' से कमाल कर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म भी उरी की तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाती है या नहीं।

फिल्म में दिखाया जायेगा पाकिस्तानी आतंक

Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सालों पर्दे के पीछे की जंग को दिखाने वाली है। जिसमें पाकिस्तानी रेडिकल्स और आतंकियों की भारत को बरबाद करने की साजिश कैसे नाकाम की जाती है। इतना ही नहीं भारत मां के सच्चे सपूत सैनिकों के वेश में उसकी रक्षा करते हैं और जान पर खेलकर अपने देश को आतंकियों से बचाने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में मारधाड़ दिख रही है और लोगों को एक बार फिर रोमांच आ रहा है।

Pakistani Reaction on Dhurandhar Trailer : फिल्म को पाकिस्तान का क्या रिएक्शन मिला

Dhurandhar Trailer Reaction - Source : Social Media

दरअसल, पाकिस्तानी न्यूज चैनल आर्य न्यूज के एक कार्यक्रम में ल्यारी के निवासियों से Dhurandhar में उनके कस्बे को दिखाने पर उनकी राय पूछी गई। कार्यक्रम में एक लोकल ने कहा- ‘इंडिया वालों ने फिल्म बना ली है, हमसे तो पूछते। हम उनको दिखाते ल्यारी की गलियां। रहमान डकैत का भी बताते।'कुछ लोगों ने कहा कि फिल्म में एसपी चौधरी असलम संजय दत्त का लुक बिल्कुल सही बनाया गया है, जबकि अक्षय खन्ना का रहमान डकैत असली गैंगस्टर जैसा बिल्कुल नहीं लग रहा था।

और इसी के साथ आपको ये भी बता दे की Dhurandhar में माधवन फिल्म में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ऑफ इंडिया अजीत डोवाल का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में रणवीर के अपोजिट उनसे 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन दिखेंगी।

Also Read : Kiara-Sidharth Daughter Name : कियारा और सिद्धार्थ बने माता-पिता, शेयर की बेटी की प्यारी तस्वीर और बताया नाम

 

Advertisement
Next Article