Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दीया मिर्जा ने विस्तारा एयरलाइन को लगाई जमकर फटकार, ट्वीट कर बताई आप-बीती

अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने विस्तारा की सर्विस पर नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने शिकायत करते हुए कहा कि वह और अन्य यात्री विमान से उतरने के लिए कहे जाने से पहले तीन घंटे तक विमान के अंदर इंतजार करते रहे।

03:44 PM May 21, 2022 IST | Desk Team

अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने विस्तारा की सर्विस पर नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने शिकायत करते हुए कहा कि वह और अन्य यात्री विमान से उतरने के लिए कहे जाने से पहले तीन घंटे तक विमान के अंदर इंतजार करते रहे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया
मिर्जा इन दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। कभी अपनी फैमली तो कभी
अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार दिया अपने
लेटेस्ट ट्वीट की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। एक्ट्रेस ने
विस्तारा की सर्विस पर नाराजगी जताते हुए सोशल
मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है। दिया मिर्जा का ये ट्वीट पर बड़ी तेजी से वायरल
हो रहा है।

Advertisement

दरअसल, दिया मिर्जा ने सुबह के 3 बजे अचानक एक ट्वीट करके सभी को हैरान कर
दिया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, मुंबई से दिल्ली के लिए विस्तारा की उड़ान
यूके 940 को जयपुर में उतरने के लिए डायवर्ट किया गया और यात्रियों को इंतजार करने
के लिए कहा गया। एक्ट्रेस ने शिकायत करते हुए कहा कि वह और अन्य यात्री विमान से
उतरने के लिए कहे जाने से पहले तीन घंटे तक विमान के अंदर इंतजार करते रहे।
उन्होंने कहा
, “एयरपोर्ट ऑथोरिटी या विस्तारा की तरफ से कोई भी
मदद करने नहीं आया और ना ही कोई जवाब दिया. हमारे बैग कहाँ हैं
?

बता दें कि अदाकारा के ट्वीट से पहले विस्तारा ने 20 मई की रात 10:37 बजे एक
ट्वीट पोस्ट कर घोषणा की थी कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को जयपुर
डायवर्ट कर दिया गया है। विस्तारा की इस ट्वीट के कॉमेंट सेक्शन में कई यात्रियों
ने अपनी शिकायत लिखते हुए कहा था कि लंबे इंतजार के बाद उड़ान रद्द होने के बाद
उन्हें किसी तरह की मदद नहीं दी गई।

वहीं एक यात्री ने लिखा, ‘जयपुर में फ्लाइट रात 11 बजे लैंड हुई और हम
सवा दो बजे तक एयरक्राफ्ट में फंसे रहे। बाद में हमें ये कहा गया कि फ्लाइट कैंसिल
है। और हमसे कहा गया कि सभी पैसेंजर्स दिल्ली जाने के लिए अपनी व्यस्था कर लें।
यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर मदद की गुहार
लगाई।
इनके अलावा कुछ ने खाने और पानी की भी व्यवस्था करने की भी
मांग की थी।

वर्क फ्रंट की बात करें को दिया मिर्जा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धक धक की शूटिंग में
बिजी है। इस फिल्म में उनके अलावा फातिमा सना शेख
, रत्ना पाठक शाह और संजना
सांघी भी हैं। तापसी पन्नू इसकी को-प्रड्यूसर हैं और तरुण दुडेजा डायरेक्टर हैं।
इस फिल्म की चार महिलाओं के स्ट्रगल की कहानी दिखाई जाएगी
, जो अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article