Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तापसी पन्नू कराने जा रही हैं इन चार एक्ट्रेस को एडवेंचर्स बाइक राइड, 'धक धक' का फर्स्ट लुक आउट

तापसी पन्नू की होम प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स फिल्म्स ने वायकॉम 18 से हाथ मिलाकर फिल्म धक-धक बनाने जा रहे है। यह एक ऑल वुमन फिल्म है, जिसमें रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा के साथ संजना सांघी लीड रोल में हैं।

02:24 PM May 16, 2022 IST | Desk Team

तापसी पन्नू की होम प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स फिल्म्स ने वायकॉम 18 से हाथ मिलाकर फिल्म धक-धक बनाने जा रहे है। यह एक ऑल वुमन फिल्म है, जिसमें रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा के साथ संजना सांघी लीड रोल में हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
तापसी पन्नू फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद अब फिल्म मेकिंग में
भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। तापसी की होम प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स
फिल्म्स ने वायकॉम
18 से हाथ मिलाकर
फिल्म धक-धक बनाने जा रहे है।

Advertisement

यह एक ऑल वुमन
फिल्म है
, जिसमें रत्ना पाठक शाह,
फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा के साथ संजना सांघी लीड रोल में हैं। फिल्म का
फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। जो काफी शानदार है और फिल्म की पहली झलक देखकर
ही साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी कितनी जबरदस्त होने वाली है।

फिल्म की खास बात
यह है कि इस फिल्म से निर्देशक तरुण डुडेजा अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे
हैं। वहीं फिल्म में लेखन का काम भी तरुण के को-राइटर पारिजात जोशी करेंगे। तो वही
बतौर निर्माता तापसी की यह दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है।

पोस्टर की बात
करें तो इसमें चारों एक्ट्रेस बाइक पर सवार नजर आ रही हैं। चारों के चेहरे पर एक
अलग सी खुश और कॉन्फिडेंट दिख रहा हैं। फर्स्ट लुक में फातिमा को टॉप और शॉर्ट्स
में
, रत्ना पाठक शाह को
सलवार-सूट में
, संजना सांघी को
डेनिम्स में और दीया को सलवार-सूट और हिजाब पहने दिख रही हैं।

फिल्म के पोस्टर
के अलावा तापसी पन्नू ने डायरेक्टर तरुण डुडेजा और लेखक परिजत जोशी के साथ भी फोटो
शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा
, “धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग
जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं!
  

बता दें कि धक-धक
चार महिलाओं की कहानी है
, जो यह महसूस करती
हैं कि आजादी खुद हासिल की जाती है
, कोई देता नहीं है। यह महिलाएं खुद की तलाश में अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल
कर एक अलग सफर पर निकलती है। फिल्म में रोड़ ट्रिप रोमांच देखने को मिलने वाला है।
यह फिल्म अगले साल
2023 में रिलीज होगी।

 

Advertisement
Next Article