Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दीया मिर्जा ने बेटे के पहले बर्थडे पर किया खुलासा, जान बचाने के लिए अव्यान की करवानी पड़ी 2 सर्जरी !

दीया मिर्जा के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। 1 साल पहले आज ही के दिन उनके बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था। वही इस खास दिन पर दीया ने फैंस के साथ अव्यान से जुडी कुछ अनसुनी- अनकही बातों का खुलासा किया है। एक्ट्रेस बेटे के पहले बर्थडे पर इमोशनल हो गई और सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया।

11:12 PM May 14, 2022 IST | Desk Team

दीया मिर्जा के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। 1 साल पहले आज ही के दिन उनके बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था। वही इस खास दिन पर दीया ने फैंस के साथ अव्यान से जुडी कुछ अनसुनी- अनकही बातों का खुलासा किया है। एक्ट्रेस बेटे के पहले बर्थडे पर इमोशनल हो गई और सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया।

दीया मिर्जा के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। 1 साल पहले आज ही के दिन उनके घर में और उनकी ज़िन्दगी में खुशियों ने दस्तक दी थी जब उनके बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था। यानी आज दीया मिर्जा के लाड़ले बेटे का पहला बर्थडे है। वही इस खास दिन पर दीया ने फैंस के साथ अव्यान से जुडी कुछ अनसुनी- अनकही बातों का खुलासा किया है। एक्ट्रेस अपने बेटे के पहले बर्थडे पर इमोशनल हो गई और सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। 
Advertisement
दिया ने बेटे के साथ एक प्यारी सी ब्लैक एंड वाइट फोटो पोस्ट कर लिखा, ‘हमारी जान, हमारा चमत्कार, आप का जन्म आज ही के दिन 1 साल पहले ‘इमेजिन’ गाने के साथ हुआ था। जब तुम्हारा जन्म हुआ तब तुम 3 महीने प्रीमैच्योर थे और तुम्हारा वजन 820 ग्राम था। जन्म के 36 घंटे बाद हमें पता चला कि, आपको नेक्रोटाइज़िंग एंटरोकोलाइटिस है और जान बचाने के लिए तुम्हारी सर्जरी होगी। एनआईसीयू में 90 दिनों तक तुम्हारी देखभाल और पोषण किया गया और अंत में एक स्टोमा के साथ तुम्हे हमारे पास घर भेज दिया गया।’
दीया ने आगे लिखा, ‘जैसे तुम्हारे अंदर थोड़ी ताकत आई और तुम्हारा वजन बढ़ा तुम फिर अस्पताल पहुंचे और वहां तुम्हारी दूसरी सर्जरी हुई जो साढ़े चार घंटे तक चली। डॉक्टर्स ने तो हमें कह दिया था कि तुम्हें घर आने में 21 दिन लगेंगे। अव्यान आजाद, तुम तो योद्धा बनकर 9 दिन में घर आ गए।’ 
दीया ने लिखा, ‘तुम्हारा ग्रेस, तुम्हारी ताकत, बाधाओं से लड़ने की डिटर्मिनेशन बहुत इंस्पायरिंग है। हमारे बेटे, तुम अब सारे मील के पत्थर को हासिल कर रहे हो, तुम खुश, चंचल और इतने प्यारे हो। तुम हर दिन हमारे दिल को खुशी और प्यार से भर देते हो। हम हैरान और खुश हैं कि, तुम्हारा पहला बोला गया शब्द टाइगर था।’
दीया ने फिर आखिर में लिखा, ‘हम तुम्हारे डॉक्टर्स और नर्स को थैंक्यू कहते हैं जिन्होंने तुम्हारा इतना ध्यान रखा। अव्यान आजाद तुम्हें एक ऐसी दुनिया विरासत में मिली है जो आपके प्यार, कृपा, सहानुभूति और दया पर निर्भर करेगी। अपना रास्ता खुद बनाओ हमारे डार्लिंग। जैसा कि तुम हर रोज करते हो। हमेशा याद रखना- तुम प्यार हो। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे। थैंक्यू हमें चुनने के लिए।’

बता दें दि दीया का ये पोस्ट देखकर सभी लोग अव्यान आजाद को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। ये पोस्ट कुछ ही घंटो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस पोस्ट को लाइक कर रहे है, साथ ही इस पर रियेक्ट भी कर रहे है। 

Advertisement
Next Article