Diamond League 2025 फाइनल में Neeraj Chopra, कड़ी चुनौती देंगे Peters और Weber
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर बड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं। ओलंपिक में दो पदक जीत चुके नीरज ने डायमंड लीग 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें उनके सामने दुनिया के छह बेहतरीन खिलाड़ी होंगे। मौजूदा चैंपियन एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे हैं।
2022 में नीरज पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम की
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग से पुराना रिश्ता रहा है। साल 2022 में उन्होंने पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद 2023 और 2024 में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक पहुंचे, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सके। इस बार भी उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार चरणों में से दो में हिस्सा लिया और कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया। मई में दोहा चरण में उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो किया और 90 मीटर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बने, हालांकि इस मुकाबले में जूलियन वेबर उनसे आगे रहे। इसके बाद जून में पेरिस चरण में नीरज ने 88.16 मीटर का थ्रो किया और खिताब अपने नाम किया। फाइनल में नीरज के अलावा एंड्रियन मार्डारे, एंडरसन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट, जूलियन वेबर और जूलियस येगो जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं मेजबान देश स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड को भी टूर्नामेंट में जगह दी गई है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
इस सीजन में उन्होंने कुल छह टूर्नामेंट खेले
नीरज चोपड़ा मौजूदा सीजन में भी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उनका आखिरी टूर्नामेंट पांच जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक था, जहां उन्होंने 86.18 मीटर के प्रदर्शन से खिताब जीता। इस सीजन में उन्होंने कुल छह टूर्नामेंट खेले हैं, जिनमें से चार में जीत हासिल की और दो में उपविजेता रहे। लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उनका आत्मविश्वास और बढ़ाया है। डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज का अगला बड़ा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप 2025 होगा, जो 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में खेली जाएगी। यहां वह अपने खिताब का बचाव करेंगे। उनकी मौजूदा लय और आत्मविश्वास को देखते हुए भारतीय फैंस को उम्मीद है कि नीरज एक बार फिर देश का नाम रोशन करेंगे और डायमंड लीग की ट्रॉफी दूसरी बार भारत लाने में कामयाब होंगे।
Also Read: Kirak Hyderabad ने Rohtak Roadies को हराकर Pro Panja league season 2 का जीता खिताब