For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या आलिया-रणबीर ने की पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए मदद..? जानें वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई

ट्वीटर पर #BoycottBrahamastra और #आलिया_My_Foot जैसे हैशटैग सुबह से ट्रेंड कर रहे है। इसके साथ ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए मदद करेगी। आइए जानें क्या है इसकी सच्चाई।

11:18 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

ट्वीटर पर #BoycottBrahamastra और #आलिया_My_Foot जैसे हैशटैग सुबह से ट्रेंड कर रहे है। इसके साथ ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए मदद करेगी। आइए जानें क्या है इसकी सच्चाई।

क्या आलिया रणबीर ने की पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए मदद    जानें वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई

‘लाल सिंह चड्ढा’ बायकॉट, ‘रक्षाबंधन’ बायकॉट, ‘लाइगर’ बायकॉट, ‘शमशेरा’ बायकॉट, इन सभी फिल्मों को सोशल मीडिया पर
बायकॉट का सामना करना पड़ा। बड़े पर्दे पर इन फिल्मों को बायकॉट की वजह से भारी
नुकसान भी हुआ। अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट किया जा
रहा है। ट्वीटर पर #BoycottBrahamastra और #आलिया_My_Foot जैसे हैशटैग सुबह से ट्रेंड
कर रहे है। इसके साथ ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें
बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की टीम पाकिस्तान में आए बाढ़ के लिए मदद करेगी।
आइए जानें क्या है इसकी सच्चाई।

This is how many crores Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan and  others are earning for their roles in Brahmastra | GQ India

पिछले कुछ महीने से बॉलीवुड
की कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इन सभी फिल्मों को
किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर बायकॉट का सामना करना पड़ा रहा है। इसी लिस्ट
में अब रणबीर-आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नाम भी शामिल हो रहा है। फिल्म रिलीज के कुछ
हफ्ते पहले से ही ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा
रही है।

बता दें कि फिल्म को बायकॉट
करने की मांग की वजह पास्ट में दिए गए रणबीर के कुछ बयान है। इसके साथ ही आलिया
भट्ट की मां सोनी राजदान का भी एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है। हाल ही में एक
इंटरव्यू में आलिया ने कहा, लोगों को अगर वो पसंद नही तो उनकी फिल्में ना देखें।
सोशल मीडिया पर आलिया के इंटरव्यू का ये क्लीप भी वायरल हो रहा है।

Alia, Ranbir perform puja at Kashi Vishwanath temple after completing  Brahmastra | Bollywood - Hindustan Times

बॉलीवुड के लिए लोगों के
दिल में आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottBrahamastra और #आलिया_My_Foot हैशटैग के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। ये तस्वीर
किसी मीडिया चैनल के ट्वीटर प्रोफाइल की है। इस ट्वीट में लिखा है कि, पाकिस्तान में आई बाढ़ के
लिए मदद में आगे आया बॉलीवुड ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रोड्यूसर करण
जौहर ने 5 करोड़, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर मे दिए 1-1 करोड़..बोले अगर फिल्म हिट
हुई तो देंगे 51 करोड़। इंसानियत ओर मानवता की मिसाल है बॉलीवुड।

आपको बता दें कि पूरी तरह से एडिट की गई फोटो है। हालांकि खबर में कितनी
सच्चाई इस बात की पुष्टि हम नहीं करते है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो
रही है। लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
9 सितंबर को फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×