क्या होस्टिंग ने बिगाड़ा आदित्य नारायण का करियर?, अब नहीं है सिंगर के पास कोई काम?
क्या एक्टिंग और क्या सिंगिंग आदित्य दोनों में ही अपनी किस्मत आज़मा चुके है। लेकिन उन्हें असली पहचान होस्टिंग के ज़रिये मिली। भले ही वो इस काम में परफेक्ट है लेकिन यही काम उनके सफल करियर में कांटा बन गया है। उनका करियर बस अब होस्टिंग तक ही सिमट कर रह चूका है।
01:40 PM Oct 08, 2022 IST | Desk Team
आदित्य नारायण टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। कहने को तो वो उदित नारायण के बेटे है, लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपको बता दे, आदित्य ने बचपन से काम करना शुरू कर दिया था। क्या एक्टिंग और क्या सिंगिंग, आदित्य दोनों में ही अपनी किस्मत आज़मा चुके है।
वो जितने अच्छे एक्टर है उससे कही ज़्यादा अच्छे सिंगर बनकर उभरे है। लेकिन उन्हें असली पहचान होस्टिंग के ज़रिये मिली। आपको बता दे, आदित्य नारायण अक्सर टीवी शोज में होस्टिंग करते नज़र आते है। भले ही वो इस काम में परफेक्ट है लेकिन यही काम उनके सफल करियर में कांटा बन गया है। उनका करियर बस अब होस्टिंग तक ही सिमट कर रह चूका है।
दुख की बात है कि शो कि होस्टिंग के अलावा वो कही और नज़र नहीं आते। भले ही वो बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दे चुके है लेकिन आज उनके पास कोई काम नहीं है। आपको बता दे , खुद सिंगर ये काम नहीं करना चाहते लेकिन अब उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं है।
आदित्य ने सरेआम सारेगामापा खत्म होने पर होस्टिंग से संन्यास लेने की बात कही थी लेकिन एक बार फिर वो वही काम करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वक़्त वो इंडियन आइडल होस्ट कर रहे हैं। शायद इसकी वजह यही है कि उनके पास कोई और काम है ही नहीं।
दरअसल, आदित्य ने कई गाने गाए लेकिन वो सिंगर के तौर पर फेमस नहीं हुए। उनका एक्टिंग ग्राफ भी कुछ ख़ास नहीं है। लेकिन होस्टिंग में आदित्य का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता।
Advertisement
Advertisement