Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या अक्षय-विद्या पर भारी पड़ी कार्तिक-किआरा की जोड़ी,देखें भूल भुलैया 2 मूवी की फुल रिव्यु

अगर आपने लम्बे समय से कोई हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं देखी हैं। और इस वीकेंड पर आप खुद का स्ट्रेस दूर करने के लिए कोई कॉमेडी मूवी देखने की सोच रहे हैं तो भूल भुलैया 2 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

04:58 PM May 20, 2022 IST | Desk Team

अगर आपने लम्बे समय से कोई हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं देखी हैं। और इस वीकेंड पर आप खुद का स्ट्रेस दूर करने के लिए कोई कॉमेडी मूवी देखने की सोच रहे हैं तो भूल भुलैया 2 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

मूवी रिव्यु : भूल भुलैया 2
Advertisement
कलाकार : कार्तिक आर्यन , कियारा आडवाणी , तब्बू , राजेश शर्मा , राजपाल यादव , संजय मिश्रा और सिद्धांत आदि।
लेखक : फरहाद सामजी और आकाश कौशिक
निर्देशक : अनीस बज्मी
निर्माता : मुराद खेतानी और भूषण कुमार
रिलीज : 20 मई 2022
रेटिंग : 3/5 स्टार 
अगर आपने लम्बे समय से कोई हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं देखी हैं।  और इस वीकेंड पर आप खुद का स्ट्रेस दूर करने के लिए कोई कॉमेडी मूवी देखने की सोच रहे हैं तो भूल भुलैया 2  आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं। दरअसल आज ही ये मूवी सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली हैं।  ऐसे में कई लोग इस दुविधा में रहते हैं की वो मूवी देखेँ या नहीं देखे। तो ऐसे में ये रिपोर्ट आपके लिए काफी मदददगार साबित हो सकता हैं।  क्यों की इस रिपोर्ट में हम आपको फिल्म से जुडी एक-एक जानकारी देने वाले हैं।  चाहे वो मूवी की स्टारकास्ट हो या मूवी की स्क्रीनप्ले हो। तो चलिए फिर देर किस बात की बात की शुरू करते हैं मूवी की फुल रिव्यु। 
ऐसे शुरू होती हैं मूवी की कहानी 
फिल्‍म शुरू होती है, मंजुल‍िका के भूत को तांत्रिक की मदद से कमरे में बंद करने से और फिर वही पुरानी हवेली हमेशा के लिए बंद हो जाती हैं। इसके बाद कहानी सीधे 18 साल बाद पहुंच जाती है। जहां रूहान रंधावा यानी (कार्तिक आर्यन) एक फेमस बिजनेस टाइकून का बेटा है और दुन‍िया घूमकर अपनी जिंदगी मजे से काट रहा होता है। तब ही उसकी मुलाकात होती है रीत यानी (क‍ियारा आडवाणी) से।  जिसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आता हैं और यही से पूरी कहानी बदल जाती हैं। दरअसल रीत की शादी तय हुई रहती हैं लकिन रीत यानी किआरा आडवाणी उस लड़के से शादी करना नहीं चाहती।  जिसके बाद वो अपने सारे घरवालों से ये कह देती देती हैं रास्ते में बस एक्सीडेंट हो गया,और रीत हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयी हैं।  वही अब इस झूठ को छिपाने के लिए और रीत की मदद करने के ल‍िए उसके कहने पर रूहान पहुंच जाता है राजस्‍थान के भवानीगढ़। वही कार्तिक यहां पहुंच सब को बताते हैं कि वो भूतों से बा‍त कर सकते हैं और बस फिर रूहान बन जाता है रूह बाबा।  लेकिन द‍िक्‍कत शुरू होती है जब मंजुल‍िका का भूत बाहर आता है।  वही पूरी मूवी इसी झूठ को छिपाने के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।
तब्बू रहीं अव्वल नंबर
वही अब अगर बात कर ले एक्टिंग की तो इस मामले में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ पूरी तरह से तब्बू की फिल्म कही जा सकती है। फिल्म इंटरवल के बाद जरूरत से ज्यादा लंबी है लेकिन इस दौरान तब्बू की अदाकारी दर्शकों को बांधे रखती है। उनको जैसे भी संवाद मिले, उनको उन्होंने अपने अभिनय से साधा है। वही इस फिल्म में अप्पको तब्बू डबल रोले में नजर आएंगी। और क्यों की उनकी एक्टिंग की कला से तो सभी वाकिफ़ हैं ही। तो इस बार भी उन्होंने अपने अभिनय से किसी को भी निराश नहीं किया हैं।  और वो पूरी तरह से खरी उतरी है अपने भूतिया किरदार में।  वही तब्बू के चेहरे पर बहुत ज्यादा फोटोशॉप नए दौर के दर्शको को समझ में आता है। और वो थोड़ा देखने वालों का डर और काम कर सकता हैं। 
कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए अच्छी फिल्म
वैसे तो जो डर भूलभुलैया के हॉरर सींस में पैदा करती थी, उसमें भूलभुलैया 2 कामयाब वाकई में नहीं हुई है। लेकिन कॉमेडी मूवीज के शौकीन हैं या कहे तो कार्तिक आर्यन के फैन हैं तो ये मूवी आपके लिए है. आपको काफी हंसाएगी ये मूवी। कुछ सिचुएशनल कॉमडी सींस वाकई में अच्छे बन पड़े हैं। वही कार्तिक आर्यन की एंट्री जस्टिफाई है। कार्तिक ने अपना काम बखूबी किया है। हालांकि क‍ियारा के लिए बहुत कुछ करने के लिए था नहीं क्‍योंकि ये फिल्‍म तब्बू की है। दरअसल पुरानी और नई फिल्‍म में अगर कोई समानता है तो वो हैं राजस्‍थान,वही पुरानी हवेली  और राजपाल यादव।  कुछ मजेदार पंचलाइन राजपाल के ह‍िस्‍से में ही आई हैं। दरअसल कॉमेडी का काम राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन और संजय म‍िश्रा ने संभाला है और बखूबी संभाला है।  हम इतना तो जरूर कह सकते हैं की ये फिल्म देखते समय आपकी हंसी नहीं रुकने वाली हैं। 
मूवी देखें या नहीं देखें 
अब सबसे बड़ा सवाल ये आता हैं की मूवी देखे या नहीं देखें।  अगर आप ये सोच के जाएंगे की भूल भुलैया जैसी डर लगेगी आपको फिल्म के अंत में फिल्म की स्टोरी से संतुष्ट हो के निकलेंगें तो शायद ऐसा कुछ नहीं होने वाला हैं।  लेकिन हां इतना जरूर हैं की अगर आपको सिर्फ मूड फ्रेश करने या फन के लिए मूवी देखनी हियँ तो आप ये मूवी जरूर देख सकते हैं। वही ये एक फैमली एंटरटेनर है और आप पूरी फैमली के साथ इस फिल्‍म का मजा ले सकते हैं। 
Advertisement
Next Article