For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दर्शकों को पसंद आई Akshay की Mission Raniganj? फैंस कह रहे- रोंगटे खड़े करने वाला है हर एक सीन

05:01 PM Oct 06, 2023 IST | Kajal Jha
दर्शकों को पसंद आई akshay की mission raniganj  फैंस कह रहे  रोंगटे खड़े करने वाला है हर एक सीन

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' द ग्रेट भारत रेस्क्यू शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में भारत के सबसे बड़े कोल माइन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया गया है । मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का करैक्टर प्ले किया है। और आज फाइनली अक्षय की ये फिल्म थेटरे में रिलीज़ हो गयी है। और दर्शक इसे देखने के साथ ही अपने अपने रवीएस ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। 

'मिशन रानीगंज' की रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पब्लिक रिव्यू भी आने लगे हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म लोगों पसंद आई या नहीं, आइए जानते हैं। 'मिशन रानीगंज' के बारे में बताते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, "अभी इंटरवल है। 'मिशन रानीगंज' एक रोमांचक और दिलचस्प फिल्म है। बिना समय बर्बाद किए फिल्म अपनी असली कहानी दिखाती है। अक्षय कुमार ने कमाल का काम किया है और बाकी स्टारकास्ट भी शानदार है। बीजीएम भी अच्छे हैं, जो चलते रहते है। अब दूसरे हाफ का इंतजार है।"

एक अन्य यूजर ने भी फर्स्ट हाफ की तारीफ की और कहा, "अभी इंटरवल हो गया है। फर्स्ट हाफ जबरदस्त है। अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी है। रोंगटे खड़े करने वाले कई सारे सीन्स हैं। इस फिल्म को देखने से चूकना नहीं चाहिए। जाए और 'मिशन रानीगंज' देखें।"

मिशन रानीगंज' का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है। 'मिशन रानीगंज' में एक ऐसे कोल माइन एक्सीडेंट को दिखाया गया है, जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे को जसवंत सिंह गिल और उनकी टीम ने मिलकर रेस्क्यू किया था।बता दें की कई दिनों बाद अक्षय की किसिस फिल्म को अच्छे रिव्यु मिल रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने बभी हरी झंडी दिखा दी है। अब  देखना ये है कि अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×