थिएटर के दिनों की तस्वीर देख क्या आपने पहचाना इन स्टार्स को? आज बॉलीवुड पर करते है राज !
कई ऐसे एक्टर है जो आज भी थिएटर से जुड़े हुए है। वही कई लोगो ने तो अपने करियर की शुरुवात ही थिएटर से की है। आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सितारों की उनके थिएटर के दिनों की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी का दिल जीत लिया।
04:15 PM Jul 25, 2022 IST | Desk Team
कई ऐसे एक्टर है जो आज भी थिएटर से जुड़े हुए है। वही कई लोगो ने तो अपने करियर की शुरुवात ही थिएटर से की है। हालांकि अब वो बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके है। ये तो सच है कि जो थियेटर में काम कर चूका है और एक्टिंग के सारे गुण सीख चूका है वो बॉलीवुड मे मार नहीं खा सकता। आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सितारों की उनके थिएटर के दिनों की तस्वीरें दिखाएंगे जिन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी का दिल जीत लिया।
Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक थिएटर कलाकार के रूप में शुरुआत की और दिल्ली में उन्होंने कई नाटकों में काम किया।
स्वरा भास्कर
इस फोटो को देख एक्ट्रेस के नाम का अंदाज़ा लगा पाना जरा मुश्किल है। लेकिन ये हसीना कोई और नहीं बल्कि स्वरा भास्कर है।
शाहरुख खान
शाहरुख खान भी बॉलीवुड में रोमांस किंग बनने से पहले थिएटर का हिस्सा रह चुके हैं।
बोमन ईरानी
बोमन ईरानी अपने एक्टिंग स्किल से जाने जाते हैं। वो एक चमकते सितारे बनकर दुनिया के सामने आए इससे पहले एक्टिंग की शुरुवात इन्होंने थिएटर से की है।
इरफ़ान खान
दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान बॉलीवुड के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स मे से एक थे। उनकी आंखे खूब बोलती थी। उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड मे वो जगह बनाई जो आज भी कोई नहीं भर पा रहा। शायद ये कमाल था उनके थिएटर के दिनों मे की कड़ी मेहनत का।
पंकज त्रिपाठी
क्या इस शख्स को आपने पहचाना ? ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड और OTT पर राज करने वाले पंकज त्रिपाठी है।
आयुष्मान खुराना
इस ग्रुप फोटो मे आपको बॉलीवुड का वो एक्टर दिखाई देगा जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी सिंगिंग के लिए भी मशहूर है और वो है आयुष्मान खुराना।
राजकुमार राव
शर्त लगा लीजिए इस फोटो मे लाल रंग के कपड़ो मे खड़े इस शख्स को आपने नहीं पहचाना होगा। ये वो है जो अब बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकारों की गिनती मे आते है। ये राजकुमार राव है।
अनुपम खेर
500 से ज़्यादा फिल्मो मे नज़र आ चुके अनुपम खेर भी थिएटर से जुड़े है।
राधिका आप्टे
बॉलीवुड की ये हसीना अपने थिएटर के दिनों से अब तक पूरी तरह बदल चुकी है अगर आपने इन्हे नहीं पहचाना तो बता दे ये बॉलवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे है।
Advertisement