For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद IPL ने RCB को किया अनफॉलो ?

ट्रॉफी जीतने के बाद RCB को IPL ने क्यों किया अनफॉलो?

05:39 AM Jun 09, 2025 IST | Juhi Singh

ट्रॉफी जीतने के बाद RCB को IPL ने क्यों किया अनफॉलो?

rcb के ट्रॉफी जीतने के बाद ipl ने rcb को किया अनफॉलो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जब से आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया है, तब से टीम मैदान में अपने शानदार खेल से कम और मैदान के बाहर विवादों के कारण ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। पहले बेंगलुरु में विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया और अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं कि आईपीएल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से आरसीबी को अनफॉलो कर दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर ट्विटर (अब एक्स) पर कई यूजर्स ने स्क्रीनशॉट्स और पोस्ट के जरिए दावा किया कि @IPLT20 ने RCB को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इससे फैंस के बीच बेचैनी बढ़ गई और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे कि क्या आईपीएल और आरसीबी के बीच कुछ अनबन हो गई है। लेकिन जब इन दावों की गहन जांच की गई, तो यह सामने आया कि यह खबर पूरी तरह से अफवाह है। दरअसल, आईपीएल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने RCB को अभी भी फॉलो कर रखा है। इसलिए इस वायरल खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद, 4 जून को बेंगलुरु में उनकी विक्ट्री परेड के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। हजारों की संख्या में लोग खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक के चलते भगदड़ मच गई और इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के कुछ ही समय बाद भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर टीम की कड़ी आलोचना हुई। कहा गया कि आयोजकों और खिलाड़ियों को हादसे की जानकारी होने के बावजूद कार्यक्रम को नहीं रोका गया। हादसे के बाद जांच शुरू हुई तो यह मामला और गंभीर हो गया। आरसीबी के मार्केटिंग हेड को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, और पुलिस ने मामले में क्रिमिनल केस भी दर्ज किया है। इसके खिलाफ RCB फ्रेंचाइजी ने अब कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें अपील की गई है कि उन पर से आपराधिक मामला हटाया जाए

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×