दिल्ली पुलिस चीफ के तौर पर एक मिनट भी ‘सिरदर्द’ महसूस नहीं हुआ - राकेश अस्थाना
दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस बल और जनता के लिए काम करने की उनकी इच्छा बरकरार है।
04:50 AM Aug 01, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली पुलिस के निवर्तमान आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त जरूर हो गए हैं, लेकिन पुलिस बल और जनता के लिए काम करने की उनकी इच्छा बरकरार है।
Advertisement
अस्थाना ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी ड्यूटी करते हुए ‘‘एक मिनट के लिए भी सिरदर्द’’ महसूस नहीं हुआ।
Advertisement
उन्होंने अपने विदाई भाषण में कहा, ‘‘हालांकि, मैं आज सेवानिवृत्त हो गया हूं, लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दिल्ली पुलिस, लोगों और देश के लिए और कर सकता हूं… मेरे अंदर अब भी काम करने की इच्छा है। लेकिन, पुलिस बल में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को एक दिन तो सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है।’’
Advertisement
अस्थाना ने काम करने की अपनी इच्छा का श्रेय दिल्ली पुलिस से मिली सकारात्मक ऊर्जा को दिया। उन्होंने कहा कि एक मिनट भी ऐसा नहीं गुजरा, जब उन्हें ‘सिरदर्द’ महसूस हुआ और यह लगा हो कि वह पुलिस बल की नौकरी छोड़ दें।
57 वर्षीय संजय अरोड़ा दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की जगह लेंगे। वह तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो भारत-तिब्बल सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व कर चुके हैं।

Join Channel