Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सूखाग्रस्त किसानों को 900 करोड़ के अलावा डीजल अनुदान का हो चुका है भुगतान : सुशील मोदी

खासियत है कि यह सर्वाधिक रोजगार देने वाला ग्रोथ रेट है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करने वाले देश के चुनिंदा तीन राज्यों में बिहार भी शामिल है।

08:06 PM Mar 01, 2019 IST | Desk Team

खासियत है कि यह सर्वाधिक रोजगार देने वाला ग्रोथ रेट है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करने वाले देश के चुनिंदा तीन राज्यों में बिहार भी शामिल है।

पटना : अधिवेशन भवन, पटना में पथ निर्माण, परिवहन, सहकारिता, विज्ञान एवं प्रावैधिकी तथा भवन निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भरपूर मदद कर रही है। राज्य के सूखा पीड़ित किसानों को 900 करोड़, डीजल अनुदान मद में 190 करोड़ से ज्यादा तथा जैविक सब्जी खेती के लिए इनपुट अग्रिम अनुदान दिया जा चुका है। आज फसल सहायता योजना के तहत 103 करोड़ रुपये डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है।

श्री मोदी ने कहा कि बिहार अपने विकास के उस दौर में पहुंच गया है जहां हर निर्माण विश्वस्तरीय हो रहा है। बिहार म्यूजियम् हो या आज के शिलान्यास के बाद बनने वाली ए पी जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी। सड़कों की देखरेख भी विश्वस्तरीय मानकों पर हो रही है।

उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे द्वारा प्रदत्त जमीन पर आर ब्लाॅक-दीघा सड़क बनने जा रही है। साथ ही पटना घाट से पटना सिटी रेलवे स्टेशन तक रेलवे की जमीन भी शीघ्र बिहार सरकार को प्राप्त हो जाएगी जिसपर फोरलेन सड़क बनेगी। वर्ष 2018-19 में पूरे देश में बिहार का सर्वाधिक विकास दर 11.3 प्रतिशत रहा है। इसकी खासियत है कि यह सर्वाधिक रोजगार देने वाला ग्रोथ रेट है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करने वाले देश के चुनिंदा तीन राज्यों में बिहार भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement
Next Article