Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नकदी रहित भुगतान के बारे में जागरूक करने के लिए डिजिटल रथ

NULL

03:04 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

नोटबंदी के एक साल में डिजिटल भुगतान में आयी तेजी की खुशी मनाने और दुकानदारों को नकदी रहित लेन-देन के बारे में जागरुक करने के उदेश से आज राजधानी में एक डिजिटल रथ को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत कार्ड भुगतान की सुविधा देने वाली कंपनी मास्टरकार्ड 31 दिसंबर तक 10 लाख दुकानदारों तक पहुंच बनाकर उन्हें इस संबंध में जागरुक करेगी। यह अभियान लखनऊ, कोलकाता, पुडुचेरी, नवी मुंबई और भोपाल समेत कई शहरों में चलाया जाएगा।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ने आज नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर इस डिजिटल रथ को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को अपनाने में देश के लोगों और व्यापारियो की भूमिका का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, औद्योगिक अनुमानों के मुताबिक पिछले एक साल में मोबाइल से होने वाले लेनदेन की संख्या में 218% की वृद्धि हुई है। डेबिट कार्ड से लेनदेन 103% बढ़ है और 57 बैंकों ने देशभर में यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सेवा शुरु की है।

उन्होंने कहा कि यूपीआई से होने वाले लेनदेन की संख्या अप्रैल में 38 लाख थी जो अक्तूबर में बढ़कर 7.7 करोड़ हो गई। डिजिटल लेनदेन में यह तेज वृद्धि स्पष्ट तौर पर दिखाती है कि किस तरह हमारे नागरिकों और कारोबारी समुदाय ने इसे अपनाया है। डिजिटल रथ देश के हर कोने में पहुंचेगा। कार्यक्रम में मौजूद मास्टरकार्ड के वैश्विक समुदाय संपर्क के कार्यकारी निदेशक रवि अरोड़ ने कहा कि कंपनी भारत में 2020 तक 70 से 80 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन मास्टरकार्ड और खुदरा व्यापारियों के महासंघ कंफडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मिलकर किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article