W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्किट में आ गया है Digital Condom , आइये जाने कैसे होगा इस्तेमाल ?

एक जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित Digital Condom ने लॉन्च होते ही हर जगह हलचल मचा दी है। कपल्स के प्राइवेट मोमेंट्स के बीच बहुत दिलचिस्प होगा इसका इस्तेमाल।

07:34 AM Oct 30, 2024 IST | Aastha Paswan

एक जर्मन कंपनी द्वारा निर्मित Digital Condom ने लॉन्च होते ही हर जगह हलचल मचा दी है। कपल्स के प्राइवेट मोमेंट्स के बीच बहुत दिलचिस्प होगा इसका इस्तेमाल।

मार्किट में आ गया है digital condom   आइये जाने कैसे होगा इस्तेमाल

क्या है Digital Condom?

Digital Condom एक प्राइवेट कंपनी ने लॉन्च किया है, जो कि कपल्स के प्राइवेट मोमेंट्स के बीच बहुत काम आएगा। आपको ये सुनके हैरानी तो हो ही रही होगी की कंडोम जैसी चीज़ भी अब डिजिटली उपलब्ध होगी। दरअसल बिली बॉय जो की जर्मनी का एक सेक्सुअल वैलनेस ब्रांड है उसने camdom नाम का एक एप्प लॉन्च किया है और वो एक डिजिटल कंडोम की तरह काम करेगा। Camdom ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके कपल्स की प्राइवेसी को और मज़बूत करता है। इस एप्प का इस्तेमाल करके आपका आप अपने फ़ोन को सीक्रेट मोड पर दाल सकते है, जिससे की आपकी मर्ज़ी के बिना आपके फ़ोन से कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हो पाएगा। काफी बार ऐसा देखा गया है की इंटिमेसी के दौरान कुछ वीडियोस रिकॉर्ड हो जाती है जो आपको बाद में बहुत परेशानी दे सकती है।

Digital Condom कैसे करेगा आपकी मदद ?

Digital Condom का इस्तेमाल करके आप खुदको किसी भी खतरनाक स्कैंडल में फसने से बचा सकता है। बिली बॉय का Camdom आपको पूरी प्राइवेसी देने का वादा करता है। इसके आने की खबर के बाद से ही लोग इसके बारे में अपनी अलग अलग टिप्पणियां दे रहे है। इस एप्प को जब आप ब्लूटूथ से कनेक्ट करेंगे तो ये आपके फ़ोन के कैमरा और माइक्रोफोन को कुछ समां के लिए बंद कर देगा। इसको बनाने वाली कंपनी ने ये भी कहा है की इसको इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। Camdom App फिलहाल सिर्फ एंड्राइड उसेर्स ही इस्तेमाल कर सकते है , एप्पल उसेर्स को अभी इस एप्प के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा। ये एप्प फिलहाल कुछ ही देशों में लांच किया गया है और साथ ही आपको बता दें की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

कैसे इस्तेमाल करें Digital Condom?

बिली बॉय के Camdom एप्प को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एप्प को खोलना है और इस पर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको उस एप्प पर वर्चुअल बटन को स्वाइप करना है। ये प्रोसेस करते ही ये एप्प आपके फ़ोन के कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर देगा। और अगर आपका पार्टनर छुपके कुछ रिकॉर्ड करने की कोशिश भी करेगा तो ये एप्प एक दम एक्टिव हो जाएगा और उन्हें कुछ रिकॉर्ड नहीं करने देगा। इसके बाद ये आपको तुरंत ही अलार्म बजा कर रेड अलर्ट भी देगा।

एक साथ कर सकेंगे कई डिवाइस पर इस्तेमाल

ऐसा बिलकुल नहीं की आप इस एप्प से सिर्फ अपने फ़ोन का कैमरा और माइक्रोफोन बंद कर सकते है बल्कि आप अपने और भी डिवाइस के कैमरा और माइक्रोफोन आसानी से बंद कर पाएंगे। इस एप्प को लांच करने के पीछे बिली बॉय का एक ही उद्देश्य था की वो आपके प्राइवेट मोमेंट्स को आप तक ही सीमित रखने में मदद करे और आपकी इज्जाजत के बगैर आपको कोई भी रिकॉर्ड ना कर पाए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×