Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डिजिटल बनेंगे ग्रामीण डाकघर

NULL

01:48 PM Dec 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 1.29 लाख डाकघरों के डिजिटलीकरण के लिए 1,400 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल एडवांस्मेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया (दर्पण) शुरू करने की घोषणा की है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस योजना की शुरुआत करते हुये कहा कि टीसीआईएल इस योजना को क्रियान्वित कर रही है और अब तक 47 हजार ग्रामीण डाकघरों को डिजिटलीकृत किया जा चुका है। शेष डाकघरों का डिजिटलीकरण 31 मार्च 2018 तक कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक डाकघर को कम ऊर्जा खपत वाले प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराना है। सभी डाकिये को हैंडहेल्ड डिवाइस भी उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि इसके जरिये वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। सिन्हा ने कहा कि दर्पण योजना से डाकघरों के जरिये मनी ऑर्डर को सरल और सुगम बनाने के साथ ही बचत बैंक से संबंधित सेवायें, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विस्तार और नकद पत्रों की बिक्री में मदद मिलेगी। ‘

इससे खुदरा डाक कारोबार बढ़ाने में भी सहायता होगी। उन्होंने कहा कि मार्च 2018 तक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 650 शाखायें शुरू हो जायेगी और तब दर्पण योजना का अधिकाधिक लाभ होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी लाभों के साथ ही विभिन्न योजनाओं के डिजिटल भुगतान को गति मिलेगा।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article