दिग्विजय का मोदी और शाह पर वार, बोले- अर्थव्यवस्था और रोजगार में कमी से नहीं होती परेशानी
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग खुल कर सामने आ गयी है, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए।
इस बीच दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग खुल कर सामने आ गयी है, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार। भाजपा में इस हॉर्स ट्रेडिंग के लिये शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेन्द्र सिंह जिम्मेदार हैं। मोदी-शाह जी काला धन आप की पार्टी में ही है,आप विदेशों में कहां ढूंढते हो।” उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी-शाह जी, महात्मा गांधी जी के अनुयायी मार्टिन लूथर किंग जैसे लोगों से कुछ सीखो।”
अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि “जहां अर्थव्यवस्था, रोजगार और हमारे रुपये के मूल्य में गिरावट होती है वहां मोदी और शाह परेशान नहीं होते हैं वे उस समय विधिवत रूप से चुने गए कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने और भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने के लिए करोड़ों का काला धन खर्च करने में व्यस्त होते हैं। जो पूरी तरह से शर्मनाक है।”