राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं राणा दंपत्ति : दिलीप वलसे पाटिल
दिलीप वलसे पाटिल ने पूछा कि ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं। ये किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।
10:47 AM Apr 23, 2022 IST | Desk Team
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया है। राणा दंपत्ति के इस ऐलान के बाद उनके आवास पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। इस बीच राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने राणा दंपति पर राज्य सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
Advertisement
‘मातोश्री’ के बाहर ही हनुमान चालीसा का जाप क्यों?
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं। ये किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं।
नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसैनिकों का प्रदर्शन
नवनीत राणा के ऐलान के बाद आज सुबह-सुबह शिवसेना ने कार्यकर्ता सांसद के घर बाहर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं। राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
शिवसैनिकों को सांसद की चेतावनी
वहीं प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों को चेतावनी देते हुए नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने का आदेश दिया। वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाउंगी और ‘मातृश्री’ में हनुमान चालीसा का जाप करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं। उन्होंने कहा कि कोई हमला होता है या व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। हमें मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता है। सत्ता का दुरपयोग किया जा रहा है।
मुंबई : शिवसैनिकों के प्रदर्शन पर बोलीं MP नवनीत राणा-मातोश्री जाने से कोई नहीं रोक सकता
Advertisement