टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Border 2 से Diljit Dosanjh का फर्स्ट लुक आया सामने, ऑफिसर निर्मलजीत सिंह के किरदार में खूब जच रहे सिंगर

11:47 AM Dec 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
Diljit Dosanjh Border 2( Source: Social Media)

Diljit Dosanjh Border 2: एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ का अनुराग सिंह की आने वाली फ़िल्म Border 2 से पहला लुक सोमवार को सामने आया। उम्मीद है कि इस फ़िल्म में सनी देओल 1997 की हिट फ़िल्म बॉर्डर का अपना रोल फिर से निभाएंगे। इस लुक में एक्टर पायलट यूनिफ़ॉर्म में युद्ध के बीच जेट उड़ाते हुए दिख रहे हैं।

Advertisement

Diljit Dosanjh Border 2: ऑफिसर निर्मलजीत सिंह के किरदार में खूब जच रहे सिंगर

दिलजीत का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, फिल्म के प्रोड्यूसर टी-सीरीज़ ने लिखा, “इस देश के आसमान में गुरु के बाज़ लहराते हैं।” फर्स्ट लुक में दिलजीत खून से लथपथ और चेहरे पर इंटेंस लुक के साथ दिख रहे हैं। एक्टर ने पायलट यूनिफॉर्म पहनी हुई है और एक जेट उड़ा रहे हैं जो युद्ध से कम से कम डैमेज हुआ लगता है। बैकग्राउंड में दुश्मन के प्लेन उन्हें और उनके जेट को टारगेट करते हुए देखे जा सकते हैं।

सुनील शेट्टी, जो ओरिजिनल फिल्म में लीड रोल में थे, ने लुक के नीचे क्लैपिंग और हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया। दिलजीत ने पायलट यूनिफॉर्म में अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें बैकग्राउंड में बॉर्डर का क्लासिक गाना, 'संदेशा आया है' बज रहा है।

इससे पहले ‘Border 2’ से वरुण धवन का लुक भी रिवील किया गया था। वरुण फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभा रहे हैं। मेजर होशियार सिंह दहिया 1957 में जाट रेजिमेंट का हिस्सा थे और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Border 2 की स्टार कास्ट

Diljit Dosanjh Border 2( Source: Social Media)

पाकिस्तान की एक बटालियन ने मेजर और उनके सिपाहियों पर हमला किया था, लेकिन घायल होने के बावजूद उन्होंने कई शत्रु सैनिकों को अकेले मार गिराया था। फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाएंगे, जो उन्होंने ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में भी निभाया था। इसके अलावा फिल्म में मोना सिंह, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा भी शामिल हैं। फिल्म को भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता, निधि दत्ता और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म को बॉर्डर ने डायरेक्ट किया है।

Border 2 के बारे में

Diljit Dosanjh Border 2( Source: Social Media)

Border 2 को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और यह जेपी दत्ता की 1997 की हिट फ़िल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय की कहानी है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा ने एक्टिंग की थी। बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं।

भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है, जिसे टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फ़िल्म्स के साथ मिलकर पेश किया है। अपनी पिछली फ़िल्म की तरह ही, इस सीक्वल का मकसद भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देश को सुरक्षित रखने के लिए उनके बलिदान को दिखाना है।

Border 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ होगी। फिल्म से सनी और वरुण के फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Also Read: BB 19 के Contestants पर हुई Media के तीखे सवालों की बौछार, Gaurav Khanna की आंखों में आए आसूं

Advertisement
Next Article