W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटियाला में Diljit Dosanjh की शूटिंग के बीच भीड़ बेकाबू, पुलिस को संभालना पड़ा मामला

10:31 AM Dec 10, 2025 IST | Tamanna Choudhary
पटियाला में diljit dosanjh की शूटिंग के बीच भीड़ बेकाबू  पुलिस को संभालना पड़ा मामला

Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हंगामा है। सोशल मीडिया से लेकर लोकल न्यूज तक हर जगह इस घटना की चर्चा देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों से दिलजीत पटियाला में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन 9 दिसंबर को शूटिंग लोकेशन पर अचानक अफरा-तफरी मच गई और मामला विवाद में बदल गया।

Advertisement

शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ा माहौल

Diljit Dosanjh

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Diljit Dosanjh और निर्देशक इम्तियाज अली अपनी नई फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन पंजाब के पटियाला के किला चौक इलाके में शूट कर रहे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ देर बाद स्थिति अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई।

Advertisement

जब भीड़ बढ़ी और लोग शूटिंग लोकेशन के आस-पास जमा होने लगे, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां मौजूद टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उर्दू बोर्ड बने विवाद की वजह

Diljit Dosanjh

हंगामे की असली वजह फिल्म सेट की सजावट बताई जा रही है। शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन टीम ने लोकेशन को फिल्म के मुताबिक तैयार करने के लिए आसपास की दुकानों के बाहर उर्दू में लिखे बोर्ड लगा दिए थे। फिल्म सेट तैयार करते समय कुछ देर के लिए पूरा इलाका बंद किया गया। जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सिक्योरिटी की यही रोक-टोक विवाद की शुरुआत बन गई। दुकानदारों और सिक्योरिटी के बीच पहले बहस हुई, फिर यह बहस देखते ही देखते बड़ी भीड़ में बदल गई और माहौल और भी खराब हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, फिर शुरू हुई शूटिंग

Diljit Dosanjh

जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, हालात बिगड़ते गए। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पहुंची और माहौल को शांत कराने में जुट गई।

पुलिस ने भीड़ को हटाया, दुकानदारों को समझाया और दोनों पक्षों को शांति रखने की अपील की। इसके बाद Diljit Dosanjh की फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कराया गया और स्थिति सामान्य हो गई।

Also Read: अब शादी नहींं होगी… हमेशा के लिए अलग हो गए Smriti-Palash, पोस्ट शेयर कर शादी को लेकर किए खुलासे

Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
Advertisement
×