ट्रोलिंग और बायकॉट के बीच Diljit Dosanjh बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में आएंगे नजर, जानें- कब से शुरू होगी शूटिंग?
Diljit Dosanjh: ट्रोलिंग, बायकॉट और विवादों की आंधी के बीच Diljit Dosanjh ने ऐसा कदम उठाया है, जिसने सबको चौंका दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर उठे विवादों के बाद जहां सभी को लगा था कि दिलजीत का करियर थम जाएगा, वहीं उन्होंने एक बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। Diljit अब ‘नो एंट्री 2’ में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस फैसले के पीछे क्या चल रही थी गुप्त मीटिंग? किसने दिया उन्हें सपोर्ट और क्यों नहीं हटाया गया उन्हें फिल्म से? पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती!
ट्रोलिंग और विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का कमबैक
पंजाबी सुपरस्टार और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर Diljit Dosanjh एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कॉमेडी सुपरहिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को साइन कर लिया है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब दिलजीत को अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के कारण बायकॉट और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। दरअसल, फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम किया था, जिस पर कुछ यूज़र्स ने नाराजगी जताई थी।
‘सरदार जी 3’ पर हुआ विवाद
‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज़ नहीं हुई थी, लेकिन विदेशों में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर दिलजीत पर सोशल मीडिया पर खूब निशाना साधा गया। इसके बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी विरोध हुआ और मेकर्स से Diljit Dosanjh को हटाने की मांग की गई। हालांकि, फिल्ममेकर्स ने साफ कर दिया कि Diljit को हटाना संभव नहीं है क्योंकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पहले ही हो चुकी है।
दिलजीत दोसांझ ने साइन की ‘नो एंट्री 2’
इन विवादों के बावजूद Diljit ने ‘नो एंट्री 2’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म साइन की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। फिल्म को डायरेक्ट करेंगे कॉमेडी फिल्मों के मास्टर अनीस बज्मी और इसका प्रोडक्शन बोनी कपूर कर रहे हैं। शूटिंग भारत के साथ-साथ ग्रीस और इटली में भी की जाएगी।
फिल्म की स्टार कास्ट भी दमदार
Diljit Dosanjh के अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी। साथ ही वरुण धवन का नाम भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुका है। पहली ‘नो एंट्री’ फिल्म साल 2005 में आई थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान जैसे सितारे थे। अब इस सीक्वल में नई स्टारकास्ट के साथ नई कहानी देखने को मिलेगी।
एनडीए में हुई मीटिंग के बाद लिया गया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Diljit Dosanjh को फिल्म में लेने का अंतिम फैसला एक खास मीटिंग के बाद लिया गया। यह मीटिंग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), पुणे में हुई थी, जहां बोनी कपूर और टीम ने कई पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद तय किया गया कि बायकॉट और ट्रोल्स की परवाह किए बिना दिलजीत को फिल्म में रखा जाएगा।
बायकॉट से डरे नहीं दिलजीत
सोशल मीडिया पर भले ही ‘#BoycottDiljit’ ट्रेंड कर रहा हो, लेकिन Diljit Dosanjh ने साफ कर दिया है कि वो आलोचनाओं से डरते नहीं हैं। उनका फोकस सिर्फ अपने काम पर है और ‘नो एंट्री 2’ में उनकी एंट्री ये साबित करती है कि काबिलियत कभी नहीं रुकती। ट्रोलिंग, बायकॉट और विरोध के बावजूद Diljit Dosanjh ने अपने करियर में एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। ‘नो एंट्री 2’ से उनकी वापसी बॉलीवुड में उन्हें और मजबूती दे सकती है। अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म भी पहली ‘नो एंट्री’ की तरह दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब होती है या नहीं।
Also Read: The Society: 12 मिनट में पलट दिया खेल, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाज़ी!