Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Diljit Dosanjh News: Diljit Dosanjh की 'Amar Singh Chamkila' हुए Emmy Awards के लिए नॉमिनेट, सिंगर ने ख़ुशी की जाहिर

11:50 AM Sep 26, 2025 IST | Anjali Dahiya
Diljit Dosanjh News

Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ ने बायोपिक 'अमर सिंह चमकीला' में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया। अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ श्रेणी में भी नामांकन मिला है।

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में नामांकन पाने के बारे में बात करते हुए, दिलजीत दोसांझ ने कहा, "मैं सचमुच गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि पंजाब के एक कलाकार अमर सिंह चमकीला को अंतर्राष्ट्रीय एमी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर वैश्विक स्तर पर पहचाना और चर्चा में लाया जा रहा है। यह नामांकन सिर्फ़ मेरे लिए नहीं, बल्कि चमकीला की पूरी विरासत के लिए है। मुझे इस भूमिका के लिए चुनने के लिए मैं इम्तियाज़ अली सर का आभारी हूँ।"

Diljit Dosanjh News

Diljit Dosanjh ने जाहिर की ख़ुशी

Advertisement
Diljit Dosanjh News

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने कहा कि 'मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है कि अमर सिंह चमकिला, एक पंजाबी आर्टिस्ट, को ऐसे प्रतिष्ठित स्टेज जैसे इंटरनेशनल एमी पर पहचाना जा रहा है और दुनिया भर में उनकी बात हो रही है। ये नॉमिनेशन सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि चमकिला की पूरी विरासत के लिए है। मैं इम्तियाज अली सर को शुक्रिया कहता हूं कि उन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना।' दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकिला को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में मिले नॉमिनेशन पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Amar Singh Chamkila हुई Emmy Awards के नॉमिनेट

Diljit Dosanjh News

एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकिला एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह फिल्म अमर सिंह चमकिला को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में मिले दो नॉमिनेशन। इस खबर के सामने आने के बाद इसको सोशल मीडिया पर फिल्म अमर सिंह चमकिला की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म अमर सिंह चमकिला फिल्म बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर और TV मूवी/मिनी-सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। आपको बता दें कि फिल्म अमर सिंह चमकिला 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इसे इम्तियाज अली डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा भी लीड रोल में थी। ये फिल्म अमर सिंह चमकिला, जो 1980s के कंट्रोवर्शियल पंजाबी सिंगर थे उनकी की जिंदगी पर बेस्ड है।

क्या है फिल्म की कहानी?

Diljit Dosanjh News

इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म चमकीला के जीवन पर बेस्ड थी, जो एक साधारण बैकग्राउंड से उठकर एक संगीत जगत के प्रतीक बने, जो अपने साहसिक गीतों और असामयिक निधन के लिए जाने जाते हैं। 12 अप्रैल, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी यह फिल्म, पंजाब के एक दलित सिख परिवार से एक सुपरस्टार बनने तक के चमकीला के सफर को दर्शाती है, जिसके उत्तेजक गीत अक्सर प्रेम और विद्रोह पर केंद्रित होते थे। कहानी उनके तेज़ तर्रार उत्थान और 27 साल की उम्र में उनकी दुखद हत्या, दोनों को दिखाती है।

 

Also Read: Dhadak 2 OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी Dhadak 2, जानें कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

Advertisement
Next Article